Table of Contents
WORLD AIDS DAY 2022: जानिए क्यों हर साल मनाया जाता है WORLD AIDS DAY
एड्स का फुल फॉर्म होता है एक्वायर्ड इम्यूनो डिफिशिएंसी सिंड्रोम। आपको बता दें कि यह बीमारी एचआईवी वायरस के संक्रमण की वजह से होती है। हर वर्ष 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स दिवस मनाया जाता है। वर्ल्ड एड्स दिवस मनाने का मुख्य उद्देश होता है लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करना, जो भी व्यक्ति इस बीमारी से पीड़ित है उनको हौसला प्रदान करना । ऐसा करने पर निश्चिती ही लोग इस खतरनाक बीमारी को मात दे सकते हैं।
वर्ल्ड एड्स दिवस का इतिहास( WORLD AIDS DAY 2022 )
पहली बार वर्ल्ड एड्स डे 1 दिसंबर 1988 को मनाया गया। खास बात यह है कि वर्ल्ड हेल्थ डे ग्लोबल हेल्थ के लिए पहला इंटरनेशनल डे था। जिसमें हर साल यूनाइटेड नेशन की एजेंसियां और कई देशों की सरकार मिलकर एचआईवी से जुड़ी खास दिन पर अभियान चलाते है। इस दिन विशेष रूप से लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए अलग-अलग प्रकार के कार्यक्रम और एक्टिविटीज की जाती है।
वर्ल्ड एड्स दिवस 2022 थीम
हर वर्ष की तरह इस बार वर्ल्ड एड्स दिवस 2022 की थीम है (Equilize) यानि समानता का भाव । अकसर समाज में पाया गया है कि जो लोग एड्स से संक्रमित होते हैं , उन्हें भेदभाव की नजर से देखा जाता है । लोगों का ऐसा प्रतीत होता है कि एड्स छुआछूत की बीमारी है। पर यह छुआछूत की बीमारी नहीं है। इसलिए इस साल की जो थीम है उसका तात्पर्य है कि लोगों के बीच में भेदभाव खत्म हो। लोग एक दूसरे को सम्मान की भावना से देखें तथा जो भी व्यक्ति एड्स से संक्रमित है उसे लोग हीन भावना से ना देखें ।
एड्स से कैसे बचा जाए
–गुप्तांगों की साफ सफाई पर ध्यान दे
-एड्स से संक्रमित व्यक्ति से यौन संबंध बनाने से बचें।
-किसी दूसरे व्यक्ति द्वारा लिया गया इंजेक्शन और सुई का प्रयोग ना करें।
वर्ल्ड एड्स दिवस का महत्व
यह दिन विशेष रूप से दुनिया भर में एड्स से संक्रमित लोगों के साथ सपोर्ट दिखाने के लिए मनाया जाता है। इस दिन के माध्यम से लोग एड्स से पीड़ित लोगों के लिए धन जुटाने की मुहिम चलाते है। लोगों और समाज में एड्स के प्रति जागरूकता फैलाई जाती है।
वर्ल्ड एड्स दिवस कब मनाया जाता है |
हर वर्ष 1 दिसंबर को वर्ल्ड एड्स दिवस मनाया जाता है
वर्ल्ड एड्स दिवस 2022 की थीम क्या है |
इस बार वर्ल्ड एड्स दिवस 2022 की थीम है (Equilize) यानि समानता का भाव
इसे भी पढ़े :
👉 नवरात्र में 9 दिन के नौ रंग के कपड़े
👉 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा समय सारणी 2023
👉 शिक्षक दिवस पर हिंदी में भाषण
👉 जाने कितने दिनों तक VAILID रहता है आपका आधार कार्ड
👉 शरीर मे खून की कमी को बढ़ाने के उपाय