यदि आपने होम लोन या कार लोन लिया है तो यह जानकारी आपके लिए विशेष होगी।
RBI ने मई महीने से अब तक 5 बार बढ़ा दिए है रेपो रेट ।
आरबीआई ने अपने रेपो रेट में 0.35% का इजाफा कर दिया है।
लगातार पांच बार बढोतरी के साथ अब रेपो रेट बढ़कर 6.25% फीसदी पर पहुंच गया है।
मई से अब तक रेपो रेट 2.25 फ़ीसदी के इजाफे के साथ बढ़ गया है।
रेपो रेट के बढ़ जानें से होम लोन, कार लोन ईएमआई अब और बढ़ जायेगे
रेपो रेट बढ़ने के पहले कुछ बैंकों में 8.40% ब्याज की दर से लोन मिलता था, परंतु रेपो रेट बढ़ने के कारण ब्याज की दर 8.75% हो जाएगी।
RBI द्वारा बढ़ाए गए रेपो रेट के कारण लोगो के जेब पर दबाव पड़ने वाला है।