House Of Dragon सीरीज को डिजनी हॉटस्टार पर अगस्त 22 से दिखाया जा रहा है।
House Of Dragon मार्टिन की बुक Fire &Blood पर आधारित है।
नई श्रृंखला में कुल 10 एपिसोड को दिखाया जायेगा।
इस एपिसोड को इस सोमवार से सुबह 6:30 से देख सकेंगे और डाउनलोड कर सकेंगे।
इसे देखने के लिए Disney hot star से प्रीमियम सब्सक्रिप्शन खरीदना होगा।
Game of thrones के बाद इस दशक की यह दूसरी सीरीज होगी जो दर्शकों को पसंद आएगी।
इसके पहले 2011 से लेकर 2019 तक गेम ऑफ थ्रोन सीरीज ऑडियंस के सोचने के स्तर पर खरी उतरी थी।
यह एक मल्टी स्टार सीरीज है। दर्शकों का ऐसा सोचना है कि यह सीरीज गेम ऑफ थ्रोन के जैसी ही टीवी प्लेटफार्म पर तहलका मचाएगी।