यदि आप गूगल ऐडसेंस प्राप्त कर लेते हो तो इसका अर्थ होता है कि आपकी इनकम शुरू हो जाती है।
यदि आप गूगल ऐडसेन आसानी से प्राप्त करना चाहते हो तो आपको निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना पड़ेगा।
सबसे पहले आपको कम से कम 25 आर्टिकल लिखने होगे जिसकी लंबाई कम से कम 1000 वर्ड से लेकर 15 00 वर्ड तक की हो।
ध्यान रखें आप जितने भी आर्टिकल लिखोगे वे कॉपी पेस्ट नहीं होना चाहिए| वे आर्टिकल यूनिक (Unique) होने चाहिए|
किसी भी आर्टिकल को पोस्ट करने के पहले उसे Plagiarism Checker से सुधार ले।
अपने साइट के लिए कभी भी Paid Theme का इस्तेमाल करें। फ्री वाले थीम पर अप्रूवल मिलने के चांसेस कम होते हैं।
अपनी साइट को अप्रूवल के लिए सबमिट करने के पहले सभी जरूरी पेजेस जैसे contact us,Privacy policy,Disclaimer, About us बना ले।
इन सभी बातों को ध्यान में रखकर आप आसानी से Adsen Approval प्राप्त कर सकते हैं और इनकम कमा सकते हैं।
d