पहला एशिया कप सन 1984 में खेला गया।
सन 1984 में खेले गए प्रथम एशिया कप में भारत ,श्रीलंका तथा पाकिस्तान इन तीन टीमों ने भाग लिया था।
1984 में खेले गए एशिया कप में भारत विजेता था तथा श्रीलंका उपविजेता था।
अब तक कुल 14 बार एशिया कप का आयोजन किया गया है।
सन 1993 तथा सन 2020 में एशिया कप स्पर्धा का आयोजन नहीं किया गया।
अब तक भारत ने कुल 7 बार एशिया कप को जीता है।
एशिया कप में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी श्रीलंका के सनथ जयसूर्या तथा सर्वाधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी श्रीलंका के लसिथ मलिंगा है।
इस बार एशिया कप का आयोजन 27 अगस्त 2022 में किया गया है जिसमें कुल 6 टीमें भाग ले रही है।