कोहनी, घुटने, गर्दन जैसी जगहों पर काला होना या डार्क पैच बनना |
प्रीडायबिटीज होने के कारण दिनभर शरीर में थकान महसूस होती है।
बिना किसी कारण वजन बढ़ना बॉर्डर लाइन डायबिटीज की शुरुआत का संकेत हो सकता है||
प्रीडायबिटीज के कारण व्यक्ति को बार-बार प्यास लगती है।
प्रीडायबिटीज के कारण व्यक्ति को बार बार पेशाब होती है।
प्रीडायबिटीज के कारण व्यक्ति में चिड़चिड़ापन पैदा हो जाता है।
प्रीडायबिटीज के कारण व्यक्ति को बार बार चक्कर आता है।
किसी किसी व्यक्ति में उल्टी जैसा भी महसूस होता है प्रीडायबिटीज के कारण।