यदि व्यक्ति को डिप्रेशन होता है तो ऐसे व्यक्ति में उदासी, अशांति , खालीपन  और निराशा का भाव पकड़ता है।

व्यक्ति में भूख का कम लगना, वजन का कम होना जैसे लक्षण दिखाई देते है।

याद रखने में समस्या आना तथा व्यक्तित्व में परिर्वतन होना।

नींद में गड़बड़ी, अनिद्रा या बहुत अधिक सोना भी एक लक्षण है।

चिंता और बेचैनी के साथ विद्रोही स्वभाव का प्रकट होना भी एक लक्षण है।

व्यक्ति की सोचने, बोलने और सारी गतिविधियां भी धीमी हो जाती है।

स्वयं को तुच्छ समझना ,हीन भावना आना ,अपराध बोध होना, पूर्व के असफलता के लिए स्वयं को जिम्मेदार ठहराना।

छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आना, चिड़चिड़ापन और निराशा के भाव प्रकट होना भी लक्षण है।

T