VIDEO JOCKEY CAREERS:जानिए क्या होता है VIDEO JOCKEY CAREERS,योग्यता और सब कुछ

0
30

VIDEO JOCKEY CAREERS,जानिए क्या होता है VIDEO JOCKEY CAREERS,योग्यता और सब कुछ

साथियों आज के लेख में बताने वाला हूं की वीडियो जॉकी क्या होता है, वीडियो जॉकी  बनने के लिए क्या-क्या योग्यता लगती है, साथ ही साथ वीडियो जॉकी बनने के लिए कौन-कौन से कोर्स करने की आवश्यकता पड़ती है, वीडियो जॉकी बनने पर आपको कहां पर काम मिल सकता है, ये सब जानकारी आपको इसी लेख में प्रदान करने वाला हूँ । पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ इस लेख में अंत  तक बने रहें।

साथियों एक जमाना होता था कि टीवी पर हम सिर्फ एक ही चैनल देखते थे जिसका नाम दूरदर्शन था। धीरे-धीरे समय बदलता गया और टीवी पर बहुत सारे चैनलों का आगमन हुआ। जैसे जैसे  चैनलों का उभार होते गया वैसे वैसे वीडियो जॉकी के तौर पर कैरियर शानदार विकल्प बनता जा रहा है। वीडियो जॉकी एक ऐसा प्रोफेशन है जो आपको कम समय में पैसा ,नाम और शोहरत कमा कर देता है।

क्या होता है विडियो जॉकी(VIDEO JOCKEY CAREERS)

वीडियो जॉकी यानी वीजे का मुख्य काम होता है टेलीविजन पर अधिकांश वीडियो और शो को होस्ट करना|VJ का काम होता है लोगों को वीडियो जिस विषय पर है उसके बारे में संपूर्ण जानकारी देना, साथ ही साथ शो को होस्ट करना भी । VJ अक्सर दर्शकों और संगीत वीडियो के बीच मध्यस्थ के रूप में कार्य करते हैं ।एक वीडियो जॉकी की कमाई उसके मेहनत और शो के पॉपुलैरिटी पर निर्भर करती है।

विडियो जॉकी बनने के लिए योग्यता

यदि आप VJ बनना चाहते हैं तो आप 

निम्नलिखित कोर्स को करके  इस प्रोफेशन में नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

👉 BA IN JOURNALISM

👉 MASTERS IN COMMUNICATION STUDY

👉 MA IN MEDIA COMMUNICATIONS AND  MANAGEMENT

👉 DIPLOMA IN COMMUNICATION AND MEDIA DEVELOPMENT

👉 DIPLOMA IN FUNDAMENTAL AND AUDIO VISUAL EDUCATION

Video Jockey बनने के लिए अच्छे पर्सनालिटी का होना अनिवार्य है

यदि आप वीडियो JOCKEY यानी VJ बनना चाहते हैं तो आपके पास अच्छी बॉडी लैंग्वेज और आकर्षक आवाज होनी चाहिए। इसके अलावा आपको मजाक मस्ती भी आनी चाहिए ताकि दर्शकों का शो में इंटरेस्ट बना रहे। इसके अलावा आपको कई सारी भाषाओं का भी ज्ञान होना चाहिए। प्रेजेंस ऑफ माइंड के साथ-साथ आप संगीत प्रेमी भी होने चाहिए। वीडियो जॉकी को नए वीडियो के साथ पुराने वीडियो का भी ज्ञान होना अनिवार्य है |इसके अलावा सेलिब्रिटी के बारे में हमेशा अपडेट रहना जरूरी है। एक परिपूर्ण वीडियो जॉकी के पास मधुर आवाज ,अच्छी बॉडी लैंग्वेज के साथ-साथ ड्रेस सेंस का भी ज्ञान होना जरूरी है।

इसे भी पढ़े :

👉 नवरात्र में 9 दिन के नौ रंग के कपड़े

👉 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा समय सारणी 2023

👉 शिक्षक दिवस पर हिंदी में भाषण

👉 हरतालिका तीज

👉 टोमेटो फ्लू किसे कहते है

👉 रक्षाबंधन निबंध हिंदी में

👉 गणेश चतुर्थी

👉 पोक्सो अधिनियम 2012

👉 15 अगस्त पर भाषण

👉 रक्षाबंधन निबंध हिंदी में

👉 जाने कितने दिनों तक VAILID रहता है आपका आधार कार्ड

👉 धनिया के फायदे

👉 शरीर मे खून की कमी को बढ़ाने के उपाय

👉 कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने के सरल उपाय

👉 Mobile से लोन कैसे ले ??

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here