SSC RESULT 2022 HARDCOPY DATE |कक्षा दसवीं के परिणाम की हार्ड कॉपी कब मिलेगी

0
68
SSC RSULT HARDCOPY

कक्षा दसवीं के परिणाम की हार्ड कॉपी कब मिलेगी| SSC RESULT 2022 HARDCOPY DATE

दसवीं की परीक्षाएं अप्रैल महीने में समाप्त हो गई थी( SSC RESULT 2022 HARDCOPY DATE )। विगत 17 जून को दसवीं का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है। सभी विद्यार्थियों ने बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने परिणाम फल को भी देख लिया है। छात्रों को पता चल गया है कि उन्हें दसवीं में कितने अंक या कितने परसेंटेज प्राप्त हुआ हैं । बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से उन्होंने परिणाम फल की हार्ड कॉपी भी डाउनलोड की है। लेकिन अभी भी उनके मन में यही प्रश्न है कि बोर्ड द्वारा जो परिणाम फल(रिजल्ट ) की Original हार्ड कॉपी आती है वह हमें कब मिलेगी? क्योंकि उसी हार्ड कॉपी के आधार पर 11वीं में विद्यार्थियों को प्रवेश प्राप्त होता है।

कब मिलेगा दसवीं के परिणाम की हार्ड कॉपी

 तो छात्रों अब आपको बताना चाहूंगा कि यह इंतजार खत्म हो चुका है। बोर्ड ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर घोषणा कर दी है कि अगले महीने 4 जुलाई 2022 को रिजल्ट की हार्ड कॉपी स्कूलों में वितरित की जाएगी। दसवीं के रिजल्ट के हार्ड कॉपी से संबंधित बोर्ड ने एक सर्कुलर भी जारी किया है जिसे आप डाउनलोड भी कर सकते हैं। छात्रों, आपको बताना चाहूंगा कि आने वाले  किसी भी एडमिशन या डिप्लोमा के कोर्स में इस हार्ड कॉपी का बहुत ही महत्व है।

READ –दसवीं के बाद क्या करें ??

बोर्ड द्वारा भेजे गए सर्कुलर को डाउनलोड करने की लिंक नीचे दी गई है ।उसे क्लिक करके आप आसानी से सर्कुलर को डाउनलोड कर सकते हैं और पढ़ सकते हैं।

11th Admission Part 1 form filling

11प्रवेश प्रक्रिया 2022 भाग 2 कैसे भरे

शरीर मे खून की कमी को बढ़ाने के उपाय

कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने के सरल उपाय

Mobile से लोन कैसे ले ??

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here