आज हम present perfect tense और present perfect continuous tense
Table of Contents
I)Present perfect tense(पूर्ण वर्तमान काल)
पहिचान:
वाक्य के अंत मे चुका है, चुके है, चुकी है, चुके हो, लिया है,
दिया है, किया है, आया है,आयी है,आये है इत्यादि
अनुवाद के नियम:
A) Affirmative sentence
ये साधारण वाक्य होते है|
नियम:
Subject+has/have+verb का 3rd Form+object+Complement
ध्यान रखें:
I,we ,you ,they तथा बहुवचन संज्ञा के साथ have लगाते है।
She,he ,it तथा एक वचन संज्ञा के साथ has लिखते है।
उदाहरण:
अर्जुन जा चुका है
Arjun has gone.
राहुल सो चुका है।
Rahul has slept.
सुनील किताब पढ़ चुका है।
Sunil has read book.
दिनेश स्कूल जा चुका है।
Dinesh has gone for school॰
मैंने खाना खा लिया है।
I have eaten food.
वह पानी पी चुके हैं।
They have drunk the water.
तुमने गेंद पकड़ लिया है।
You have caught the ball.
मैं दुकान बंद कर चुका हूं
I have closed the shop॰
राहुल पैसा खो चुका है।
Rahul has lost the money.
वे कहानी सुन चुके हैं।
They have listened the story.
B)Negative sentence
ऐसे वाक्यों में नकारात्मक भाव प्रकट होता है|
नियम:
Subject+has not/have not+verbका 3rd Form+object+Complement
ध्यान रखें:
I,we ,you ,they तथा बहुवचन संज्ञा के साथ have not लगाते है।
She,he ,it तथा एक वचन संज्ञा के साथ has not लिखते है।
उदाहरण:
शीतल खाना नहीं पका चुकी है।
Sheetal has not cooked the food.
मैंने अपना काम नहीं किया है।
I have not done my work.
मदन दिल्ली नहीं गया है।
Mother has not gone for Delhi.
लड़कों ने चोर को नहीं पकड़ लिया है।
The boys have not caught the thief.
नम्रता ने अपना ग्रह कार्य नही कर लिया है।
Namrata has not finished her homework.
वे मोबाइल नही खरीद चुके हैं।
They have not bought the mobile.
हरीश पत्र लिख नही चुका है।
Harish has not written a letter.
हरि अपने भाई को नहीं पीट चुका है ।
Hari has not beaten his brother.
वे खिड़की नहीं तोड़ चुके हैं।
They have not broken the window.
रवि परीक्षा पास नहीं कर लिया है।
Ravi has not passed the examination.
C) Interrogative sentence
प्रश्न पूछने का कार्य होता है।इन्हे प्रश्नवाचक वाक्य भी कहते हैं|
नियम:
1)Has/have+Subject+verb का 3rd Form+object+Complement?
क्या कबीर खाना खा चुका है?
Has Kabir eating the food?
क्या वे कूद चुके हैं?
Have they jumped?
क्या अमित रो चुका है?
Has Amit wept?
2) Has/have+Subject +not+verb का 3rd Form+object+Complement?
क्या वे गाना नहीं गा चुके है?
Have they not sung a song?
क्या समीर बगीचे में नहीं गया है।
Has Sameer not gone in the the garden?
क्या काजल नही लिख चुकी है?
Has Kajal not written.
3)wh-Type +has/have+Subject+verb का 3rd Form+object+Complement?
वह कहां सोया है?
Where has he slept?
वह क्यों पढ़ चुका है?
Why has he read?
वे कहां जा चुके हैं?
Where have they gone?
(4)Wh-Type +has/have+Subject+not+verb का 3rdForm+object+Complement?
लड़के आज क्यों नहीं खेले हैं?
Why have the boys not played today?
वे पानी क्यों नहीं पी चुके हैं?
Why have they not drunk the water?
EXERCISE
Translate into to English.
- राजू खेत पर चला गया है।
- नौकर अपना कपड़ा धो चुका है।
- पूजा ने फोटो बना लिया है।
- मैंने ताजमहल नहीं देखा है।
- तुमने मुझे क्यों बुलाया है?
Translate the following into Hindi॰
- I have done my work॰
- My mother has read the Ramayana॰
- The sun has not set.
- The washerman has not returned॰
- Has the boy not written the essay?
………………………………………………………………………………………………………………………………
II)Present perfect continuous tense
रहा है रही है ,रहे हैं, रहा हूं इत्यादि के साथ काम के जारी रहने का समय दिया जाता है। इसे पूर्ण-अपूर्ण वर्तमान काल भी कहते है|
उदाहरण:
मदन दो घंटे से सो रहा है। ….. नीले रंग वाले शब्द से काम के जारी रहने का समय प्रतीत होता है|
सलीम तीन दिन से पढ़ाई कर रहा है।
अनुवाद के नियम:
A)Affirmative sentence
Subject+has been /have been+Verb में Ing+Object+For/since +Complement part
ध्यान रखे.
You,they ,we,I तथा बहुवचन कर्ताओं के साथ have been का इस्तेमाल करते हैं।
She,he,it तथा एक वचन कर्ताओं के साथ has been का प्रयोग करते हैं।
एक ऐसा समय जो निश्चित भाव प्रकट करे उसके लिए Since तथा अनिश्चित समय का भाव प्रकट करने के लिए For का प्रयोग करते हैं।
निश्चित समय के अंतर्गत(point of time):
Since April,since 1990,since yesterday, since monday,Since evening or morning
अनिश्चित समय के अंतर्गत(Period of time):
For eight hours,for three months,for five days,for two weeks,for a long time
इस टेंस के वाक्यों में ‘से ‘के लिए since या for का उपयोग करते है।from,with या by का नही
उदाहरण:
नदीम नदी में दो घंटे से नहा रहा है।
Nadeem has been bathing in the river for two hours.
मीरा सुबह से कपड़ा धो रही है।
Meera has been washing clothes since morning.
गणेश एक महीने से कहानी लिख रहा है।
Ganesh has been writing a story for one month.
तुम सुबह से टहल रहे हो।
You have been walking since morning.
अमित एक घंटे से बात कर रहा है।
Amit has been talking for an hour.
वे चार साल से अंग्रेजी सीख रहे हैं।
They have been learning English for for four years.
तुम 8:00 बजे से सिनेमा देख रहा है।
You have been watching movie since 8 o’clock.
शीला 2:00 बजे से खाना पका रही है।
Shila has been cooking food since two o’clock.
B)Negative sentence
Subject+has not been /have not been+Verb में Ing+Object+For/since +Complement part
ध्यान दे:
You,they ,we,I तथा बहुवचन कर्ताओं के साथ have not been का इस्तेमाल करते हैं।
She,he,it तथा एक वचन कर्ताओं के साथ has not been का प्रयोग करते हैं।
उदाहरण:
मैं दो दिन से गाना नहीं गा रहा हूं।
I have not been singing for two days.
वे दो सप्ताह से घर नहीं आ रहे हैं।
They have not been coming for two weeks॰
रीना सुबह से पढ़ाई नहीं कर रही है।
Reena has not been studying since morning.
वे प्रातः काल से नहीं दौड़ रहे हैं।
They have not been running since morning.
हम सोमवार से फुटबॉल नहीं खेल रहे हैं।
We have not been playing football since Monday.
सुनीता शाम से पत्र नहीं लिख रही है।
Sunita has not been writing a letter since evening.
वह 3:00 बजे से शोर नहीं मचा रहा है।
He has not been shouting since 3 o’clock.
C)Interrogative sentence
1)Has /have+Subject+been+Verb में Ing+Object+For/since +Complement part?
क्या तुम 5 घंटे से कहनी बता रहे हो?
Have you been telling story for two hours?
क्या वह सुबह से नाच रही है?
Has she been dancing since morning?
2)Has /have+Subject+not been+Verb में Ing+Object+For/since +Complement part? जब वाक्य में नकारात्मक प्रश्नवाचक भाव प्रकट हो तब,
क्या वे आठ बजे से रोड पर नहीं दौड़ रहे हैं?
Have they not been running on the road since 8o’clock?
क्या वह इस स्कूल में 1990 से नहीं पढ़ा रहा है।
Has he not been teaching in this school since 1990?
3)Wh-Type +has /have+Subject+been+Verb में Ing+Object+For/since +Complement part?
राम 5 दिन से क्या खा रहा है?
What haS Ram been eating for four days?
मदन सुबह से क्या खा रहा है?
What has madan been eating since morning?
4)Wh-Type +has /have+Subject+ not been+Verb में Ing+Object+For/since +Complement part?
तुम इतने दिन से क्यों नहीं सो रहे हो।
Why have you not been sleeping for so many days?
बच्चा सुबह से क्यों नहीं चिल्ला रहा है?
Why has the child not been crying since morning?
EXERCISE
Translate the following into English.
- सुनील 3:00 बजे से क्या कर रहा है?
- मदन कितने दिन से नौकरी ढूंढ रहा है?
- राम 4 घंटे से निबंध नहीं लिख रहा है।
- हम 3 दिन से हिंदी पढ़ रहे हैं।
- वे 4:00 बजे से मेरी प्रतीक्षा कर रहे हैं।
Translate the following into Hindi.
- She has been living in this city since 1990.
- The principal has been speaking for two hours.
- They have been working on this problem since evening.
- He has not been waiting for you since 2 o’clock.
- Why has the child been crying for 15 minutes?
सारांश:
काल का नाम | पहिचान | सहायक क्रिया |
---|---|---|
Present perfect tense |
चुका है, चुके है, चुकी है, चुके हो, लिया है, दिया है, किया है, आया है,आयी है,आये है,गया है |
Has,have |
Present perfect continuous tense | रहा है रही है ,रहे है, रहा हूं के साथ काम के जारी रहने का समय | Has been,have been |
⚫ ओमिक्रोन वारियंट
⚫ हार्टबर्न और हार्ट अटैक मे अंतर
⚫ विटामिन B12 क्या है?
⚫Articles a an The का प्रयोग
⚫English Speaking Course first day
⚫Future indefinite tense and future continuous tense
⚫Future perfect tense and future perfect continuous tence
⚫Past indefinite tense and past continuous te
⚫Present indefinite tense and present continuous tense
⚫Exclamatory sentence and add a question tag