बच्चों आज हम प्रकाश का अपवर्तन(PRAKASH KA APVARTAN), पाठ के महत्त्वपूर्ण प्रश्नों(बोर्ड की दृष्टि से ) के बारें मे जानकारी प्राप्त करने वाले हैं|
Table of Contents
🔆 I)उचित पर्याय चुन कर उत्तर लिखिए(PRAKASH KA APVARTAN)
1 )निम्नलिखित पदार्थों में से ……. में अपवर्तनांक सबसे अधिक होता है।
a)हीरा ✔️
b)क्रॉउन कार्स
c)बर्फ
d)माणिक
2)जब प्रकाश की श्वेत किरण का प्रिज्म द्वारा अपवर्तन होता है, तो……. रंग वाली किरण का विचलन सबसे कम होता है
a)नीले
b)लाल ✔️
c)पीले
d)हरे
3)यदि आपती किरण और कांच के टुकड़े की सतह के बीच बनने वाले कोण का माप 50 अंश हो, तो आपतन कोण का माप…… अंश होगा
a)50
b)25
c)40 ✔️
d)100
4)हवा से कांच की ओर गमन करने वाली जो आपती किरण विभाजक तल पर 90 अंश मापवाले वाले कोण पर आपतित होती है, वह……
a)अभिलंब की ओर झुक जाती है।
b)अभिलंब से दूर हट जाती है।
c)बिना झुके उसमें से गुजरती है। ✔️
d)टेढ़े- मेढे मार्ग पर चलती है।
5)जब प्रकाश की श्वेत किरण का प्रिज्म द्वारा अपवर्तन होता है, तो…… रंग वाली किरण का विचलन सबसे अधिक होता है।
a)बैगनी ✔️
b)लाल
c)पीले
d)हरे
🔆 II)नीचे दिए गए कथन सत्य है या असत्य |
a)जब प्रकाश की किरणे कांच से हवा में तिरछी गमन करती हैं , तो ये अभिलंब की ओर झुक जाती है।
👉 असत्य
b)यदि आपतन कोण का माप शून्य हो तो अपवर्तन कोण का माप 90 अंश होता है।
👉 असत्य
c)प्रकाश का अपवर्तन होते समय, आपाती किरण तथा अपवर्तित किरण, अभिलंब की विपरीत ओर होती हैं।
👉 सत्य
d)विभिन्न माध्यमों में प्रकाश का वेग भिन्न होता है।
👉 सत्य
e)कांच जैसे पदार्थ में बैगनी प्रकाश की चाल, लाल प्रकाश की चाल की अपेक्षा कम होती है।
👉 सत्य
🔆 III)असंगत घटक का नाम लिखो।
👉 वर्ण विक्षेपण, अपवर्तन, उदासीनीकरण ,परावर्तन
👉 उदासीनीकरण
🔆 IV)एक वाक्य में उत्तर लिखिए |
a)प्रकाश के अपवर्तन का क्या अर्थ है?
👉 जब प्रकाश की किरणे किसी पारदर्शक माध्यम में से किसी अन्य पारदर्शक माध्यम की ओर तिरछी दिशा में आपतित होती हैं, तब उनके पथ में परिवर्तन होने वाली प्राकृतिक परिघटना को प्रकाश का अपवर्तन कहते है।
b)प्रकाश का वर्ण विक्षेपण किसे कहते है।
👉 किसी माध्यम से गुजरते समय प्रकाश का अपने घटक रंगों में पृथक होने की प्रक्रिया को प्रकाश का वर्ण विक्षेपण कहते है।
c)प्रकाश के आंशिक परिवर्तन का क्या अर्थ है?
👉 जब प्रकाश सघन माध्यम से विरल माध्यम में गमन करता है तब परावर्तन के नियम के अनुसार प्रकाश का कुछ भाग पहले माध्यम में पुनः लौट आता है, इसे ही आंशिक परिवर्तन कहते है ।
d)क्रांतिक कोण किसे कहते हैं?
👉 प्रकाश के सघन माध्यम से विरल माध्यम में गमन करते समय जिस आपतन कोण के लिए अपवर्तन कोण का माप 90 अंश होता है ,उस कोण को क्रांतिक कोण कहते हैं।
🔆 V )वैज्ञानिक कारण लिखिए |
e)तारे टिमटिमाते हैं स्पष्टीकरण दिजिए।
👉 पृथ्वी के पृष्ठ भाग से बहुत अधिक दूर होने के कारण तारों का व्यवहार बिंदु रूपी प्रकाश स्रोत जैसा होता है।
👉 हवा में निरंतर होने वाली हलचल, घनत्व और तापमान में होने वाले परिवर्तन द्वारा वायुमंडल अस्थिर होता है|
👉 फल स्वरुप उस भाग के हवा का अपवर्तनांक सतत बदलता रहता है। इसीलिए तारों की काल्पनिक स्थिति तथा प्रखरता में सतत परिवर्तन होता रहता है। इसी इसी कारण तारे टिमटिमाते हुए दिखाई देते हैं।
f)किसी तालाब का तल भाग कुछ ऊपर उठा सा दिखता है।
👉 तालाब के तल भाग से चली प्रकाश के किरणे जब पानी की सघन माध्यम से हवा की विरल माध्यम में आती है तब यह अभिलंब से दूर हट जाती है अर्थात उनका अपवर्तन होता है।जब भी हमारी आंखों में प्रवेश करती है तो ऐसा लगता है कि वह वास्तव में जिस एक बिंदु से चलती है उससे कुछ ऊपरी बिंदु से आ रही है| अतः तालाब का तलभग कुछ ऊपर उठा सा दिखता है|
🔆 निष्कर्ष
तो इस प्रकार हमने महत्त्वपूर्ण प्रश्नों(बोर्ड की दृष्टि से ) के बारें मे जानकारी प्राप्त कर ली हैं|