PM KISAN YOJANA: दिवाली के पहले किसानों को बड़ा तोहफा पीएम मोदी ने ट्रांसफर किए 12वीं किस्त के  ₹2000

0
34

PM KISAN YOJANA: दिवाली के पहले किसानों को बड़ा तोहफा पीएम मोदी ने ट्रांसफर किए 12वीं किस्त के  ₹2000

इस वर्ष दिवाली के आने के पहले प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को एक बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना यानी पीएम किसान की 12वीं किस्त जारी कर दी है। इस योजना के तहत प्रधानमंत्री द्वारा 12 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में ₹2000 ट्रांसफर कर दिए गए हैं। इस योजना के अंतर्गत 12वीं किस्त के रूप में कुल ₹16000 करोड़ रूपये ट्रांसफर किए गए हैं। आपको बता दें कि पीएम किसान पोर्टल पर करीबन 12 करोड़ से अधिक रजिस्टर्ड किसान है।

क्या है पीएम किसान योजना(PM KISAN YOJANA)

यह योजना विशेष रूप से किसानों के लिए बनाई गई है। इस योजना के अंतर्गत प्रत्येक कमजोर किसानों को हर वर्ष ₹6000 की राशि तीन किस्तों में ₹2000 के रूप में प्रदान की जाती है। इस योजना के अंतर्गत अब तक किसानों के खाते में कुल 11 किस्त के पैसे आ चुके हैं। यदि सरकारी आंकड़ों की बात करें तो अब तक कुल 2 लाख करोड रुपए ट्रांसफर किए जा सकते हैं।

कैसे चेक करे पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त( PM KISAN YOJANA )

👉 सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल पर जाए।

👉 पेज पर जाकर मीनू बार दिखे और यहां फार्मर कॉर्नर पर जाए।

👉 इसके बाद बेनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करें ।यह एक स्क्रीन पर एक पेज खुलेगा। यहां आप स्टेट में dropdown-menu से अपने राज्य को सेलेक्ट करें।

👉 इसके बाद दूसरे TAB में जिला तीसरे में तहसील या उप  जिला , चौथे में ब्लाक और 5 वे  में अपने गांव का चुनाव करें।

👉 इसके बाद Get Report पर क्लिक करते ही पूरे गांव की लिस्ट आ जायेगी।

इसे भी पढ़े :

👉 नवरात्र में 9 दिन के नौ रंग के कपड़े

👉 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा समय सारणी 2023

👉 शिक्षक दिवस पर हिंदी में भाषण

👉 हरतालिका तीज

👉 टोमेटो फ्लू किसे कहते है

👉 रक्षाबंधन निबंध हिंदी में

👉 गणेश चतुर्थी

👉 पोक्सो अधिनियम 2012

👉 15 अगस्त पर भाषण

👉 रक्षाबंधन निबंध हिंदी में

👉 जाने कितने दिनों तक VAILID रहता है आपका आधार कार्ड

👉 धनिया के फायदे

👉 शरीर मे खून की कमी को बढ़ाने के उपाय

👉 कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने के सरल उपाय

👉 Mobile से लोन कैसे ले ??

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here