PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJANA 10TH KIST CHECK 2022|PM किसान की 10 वीं किस्त के पैसे चेक करे easy way !

0
105
PM KISAN SAMMAN NIDHI YOJANA

आज इस लेख के अंतर्गत हम जानने की कोशिश करेंगे कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM KISAN)के अंतर्गत जो पैसे प्राप्त होते हैं उन्हें ऑनलाइन किस प्रकार चेक कर सकते है |

🔆 प्रस्तावना

 पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्रत्येक वर्ष किसान को ₹6000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह राशि 3 किस्तों में 2-2 हजार रुपए की किस्तों में ट्रांसफर की जाती है। इस वर्ष केंद्र सरकार द्वारा इस योजना के अंतर्गत दसवीं किस्त जारी कर दी गई है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत दसवीं किस्त के रूप में 10.09 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर कर दी गई है|केंद्र सरकार द्वारा राशि ट्रांसफर करने के बावजूद भी अभी तक बहुत सारे किसानों के खाते में यह राशि नहीं पहुंच नही  पाई है।

TOP 16 BUSINESS IDEA IN HINDI

  🔆 PM KISAN SAMMAN NIDHI HELPLINE NO |पीएम किसान  सम्मान निधि हेल्पलाइन नंबर

अब तक जिन किसानों को दसवीं किस्त के पैसे नहीं प्राप्त हुए हैं वे किसान सरकारी हेल्प हेल्पलाइन नंबर द्वारा अपने जिले के कृषि अधिकारी से संपर्क करके यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर155261,
0120-6025109 
पीएम किसान टोल फ्री नंबर18001155266
किसान लैंडलाइन नंबर011-23381092
 ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in
PM किसान

  🔆 PM KISAN  SAMMAN NIDHI YOJANA 10th KIST CHECK  2022

👉 ऑफिशियल वेबसाईट pmkisan.gov.in पर जाएं

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

👉 दाईं तरफ Farmers Corners  के ऑप्शन पर क्लिक करें।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

👉 इसके बाद Beneficiary status के ऑप्शन पर क्लिक करें ।

👉 एक नया पेज खुलेगा इस पेज पर आधार नंबर और बैंक खाता संख्या दर्ज करें।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

👉 इसके बाद Get Data  पर क्लिक करे।

👉 इसके बाद किसानो की सभी किस्तों का विवरण सामने आ जाएगा।

👉 ई – श्रम कार्ड कैसे बनाए

👉 जननी सुरक्षा योजना

👉 प्रधानमंत्री फ्री सिलाई योजना

👉 टॉप 9 सरकारी योजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here