KRISHNA JANMASHTAMI BEST WISHESH AND QUOTES 2022 |कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाए

0
57
KRISHNA JANMASHTAMI

KRISHNA JANMASHTAMI BEST WISHESH AND QUOTES,कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाए

जन्माष्टमी का त्योहार खुशियां मनाने का त्यौहार होता है। यह एक आनंद और उल्लास का पर्व है। इस वर्ष यह त्यौहार 18 और 19 अगस्त को मनाया जायेगा। इस त्यौहार के दिन लोग एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां बांटते है। इसके अलावा एक दूसरे को बधाई देने के साथ-साथ संदेश भी भेजते हैं जिससे इस त्यौहार का मजा दोगुना हो जाता है। तो साथियों चलिए आज मैं इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे बधाई संदेश प्रस्तुत करने जा रहा हूं जिसे आप एक दूसरे को भेजकर इस त्यौहार की खुशियां बांट सकते हैं।

राधा की शक्ति, मुरली की मिठास,

माखन का स्वाद और गोपियों का रास,

सब मिलकर बनता है जन्माष्टमी का दिन खास,

कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं l

माखन का कटोरा, मिश्री की थाल,

मिट्टी की खुशबू ,बारिश की फुहार,

राधा की उम्मीद ,कन्हैया को प्यार,

मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार।

माखन चुराकर जिसने खाया,

बंसी बजाकर जिसने नचाया,

खुशी मनाओ उसके जन्मदिन की,

जिसने दुनिया को प्रेम का रास्ता दिखाया

यसोदा का नंदलाल ,हमारा रख पाल,

हम भूलनहार , वो पालनहार,

हरे कृष्णा !

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं।

श्री कृष्ण के कदम आपके घर आए,

आप खुशीयों के दीप जलाए,

परेशानी आप  से आंख चुराए,

कृष्ण जन्मोत्सव की आपको शुभकामनाएं

गोकुल में जो करे निवास,

गोपियों संग जो रचाए रास,

देवकी यशोदा जिनकी मैया

ऐसे हमारे कृष्ण कन्हैया!!

KRISHNA JANMASHTAMI
KRISHNA JANMASHTAMI BEST WISHESH AND QUOTES 2022

कृष्ण की महिमा

 कृष्ण का प्यार

कृष्ण में श्रद्धा

कृष्ण से संसार

मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार!!

कृष्णा जिनका नाम है,

गोकुल जिनका धाम है,

ऐसे श्री कृष्ण भगवान को,

हम सबका प्रणाम है।

चंदन की खुशबू रेशम का हार,

सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,

राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,

मुबारक हो आप सबको जन्माष्टमी का त्योहार!!

बांके बिहारी का नाम लो तो सहारा मिलेगा,

ये जीवन ना तुम को दोबारा मिलेगा,

डूब रही अगर कश्ती मझधार में,

कृष्ण के नाम से सहारा मिलेगा।

भगवान श्रीकृष्ण स्वयं आपके घर आए,

आप खुशी से दिल जलाए,

इस महोत्सव को आप बड़े धूमधाम से मनाएं,

हमारी तरफ से कृष्ण जन्मोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएं!!

READ –कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार

पलके झुके और नमन हो जाए,

मस्तक झुके और वंदन हो जाए,

ऐसी नजर कहां से लाऊं मेरे कन्हैया की,

आपको याद करू और आप के दर्शन हो जाय!!

जग में सुंदर है दो नाम

चाहे कृष्ण कहो या राम

कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामना !!!

माखन चोर नंद किशोर,

बांधी जिसने प्रीत की डोर,

हरे कृष्ण हरे मुरारी,

पूछती जिन्हें दुनिया सारी,

आओ उनके गुण गाए,

सब मिलके जन्माष्टमी मनाए !!

इसे भी पढ़ें :

15 अगस्त पर भाषण

रक्षाबंधन निबंध हिंदी में

जाने कितने दिनों तक VAILID रहता है आपका आधार कार्ड

धनिया के फायदे

शरीर मे खून की कमी को बढ़ाने के उपाय

कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने के सरल उपाय

Mobile से लोन कैसे ले ??

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here