साथियों आज के इस लेख के अंतर्गत आपको बताऊंगा कि किस प्रकार यदि आपकी सालाना इनकम(Annual Income) 10,00,000(10 लाख रु) तक है तो आप जीरो टैक्स भर सकते हैं। यदि आपकी इन्वेस्टमेंट नीचे दिए गए विधि के अनुसार है तो निश्चित ही आपको जीरो टैक्स यानि NIL टैक्स बैठेगा।
⚫मान लिया कि आपकी सालाना इनकम 10,00,000(10 लाख रु) तक है। यदि आप इस इनकम पर जीरो टैक्स भरना चाहते हैं तो नीचे दिए गए इन्वेस्टमेंट प्रोसीजर को समझे।
⚫ मान लिया आपकी आयु 60 साल से कम है तो आप 30% के स्लैब मे बैठेंगे।
⚫ सबसे पहले स्टैंडर्ड डिडक्शन 50,000 रु घटाए (minus) करें(अगर आप प्रोफेशनल टैक्स यानि PT भरते हो तो 52,500 रु घटाएं)
10,00,000-50000=9,50,000 रु
⚫80C के अंतर्गत (LIC, TUITION FEES,NSC,PPF,EPF,LOAN PRINCIPAL इत्यादि)1,50,000 रु घटाएं अर्थात्
9,50,000-1,50,000=8,00,000 रु
⚫यदि आपने हाउसिंग लोन लिया है तो हाउसिंग इंटरेस्ट के रूप में 2,00,000 (2 लाख रुपए) का लाभ 24B के तहत ले सकते है।
8,00,000-2,00,000=6,00,000 रु
⚫इसके अलावा भी आप निम्नलिखित इन्वेस्टमेंट करके उसका फायदा ले सकते हैं|
➡️Self Mediclaim —-25,000 रु
➡️Parents Mediclaim—-50,000 रु
6,00,000-75,000=5,25,000 रू
➡️यदि आप NPS (नेशनल पेंशन सिस्टम) में 25, 000रू इन्वेस्टमेंट करते हैं तो उसका लाभ 80CCD(1B) के तहत उठा सकते हैं।
5,25,000-25,000=5,00, 000रू
⚫इस प्रकार आपकी टेक्सटेबल इनकम 5,00,000(5 लाख) तक आ जाएगी. और जिस पर टैक्स बैठता है 12,500 रु का। परंतु 5,00,000 रु तक के टैक्स टेबल इनकम(Taxable income) पर पूरी तरह से टैक्स फ्री है। अर्थात आपको जीरो टैक्स भरना है।
⚫इसके अलावा भी आप निम्नलिखित इन्वेस्टमेंट करके उसका फायदा ले सकते हैं|
➡️यदि आप किसी संस्था में डोनेशन करते हैं तो 80G के तहत उसका फायदा ले सकते हैं।
सरकारी संस्था में डोनेशन करने पर पर 100% मिलेगा। और प्राइवेट संस्था में डोनेशन करने पर 50% लाभ मिलेगा।
➡️यदि आपने अपने बच्चें के पढाई के लिए कोई एजुकेशन लोन लिया है तो एजुकेशन इंटरेस्ट(पूरे इंटरेस्ट का) का फायदा ले सकते हैं।
➡️कुछ विशेष तथा बड़ी बीमारियों के ट्रीटमेंट जैसे एड्स, हृदय का ऑपरेशन की स्थिति में 80DDB के तहत 40% तक लाभ ले सकते है।(40,000 रु से 1,00,000 रु तक)
➡️Disability case के अंतर्गत
80U—-स्वयं के लिए(75,000 से 1,25,000 रू depending upon disability nature)
80DD…. dependent के लिए भी लाभ उठा सकते हैं।(75,000 से 1,25, 000रु तक depending upon disability nature)
तो साथियों इस प्रकार आप इन्वेस्टमेंट करके जीरो टैक्स की श्रेणी में आप आ सकते हैं।
⚫English Speaking Course first day
⚫Future indefinite tense and future continuous tense
⚫Future perfect tense and future perfect continuous tence
⚫Past indefinite tense and past continuous tence
⚫Past perfect tense and past perfect continuous tence
⚫Present indefinite tense and present continuous tense
⚫Present perfect tense and present perfect continuous tence