INCOME TAX SLAB 2023-24 | INCOME TAX CALCULATOR 2023-24

0
11
INCOME TAX SLAB
INCOME TAX SLAB

साथियों 1 फरवरी 2023 को हमारे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने  वार्षिक बजट 2023-24  पेश किया(INCOME TAX SLAB)। इस वर्ष आयकर स्लैब  में कई सारे बदलाव किए गए। यदि इसके पहले के  नियमों की बात करें तो जीरो से ढाई लाख तक कोई भी कर नहीं लगता था। ढाई लाख से 5 लाख तक की आय पर 5%  इनकम टैक्स देना पड़ता था। 5 से 10 लाख तक की इनकम पर 20% इनकम टैक्स भरना पड़ता था|तथा 10 लाख से ऊपर वाली इनकम पर 30% इनकम टैक्स देना अनिवार्य होता था|यदि पुरानी इनकम टैक्स स्लैब की बात करें तो लाख तक की आय पर ₹12,500 की छूट मिलती थी। कहने का अर्थ यह है कि 5 लाख तक की सालाना आय पर कोई भी इनकम टैक्स भरना नहीं पड़ता था।

Old Tax Regime

Range%
0 से 2,50,000 रुपये 0
2,50,000 से 5,00,000 रुपये 5
5,00,000 से 10,00,000 रुपये 20
10,00,000 रुपये से ऊपर 30
Old Tax Regime

INCOME TAX SLAB

यदि नए इनकम टैक्स स्लैब(New tax regime) 2023 की बात करें तो उसके अनुसार, जीरो से 3 लाख तक की सालाना आय पर कोई भी टैक्स लगने वाला नहीं है। 3 से 6  लाख तक की सालाना आय पर 5% का इनकम टैक्स भरना पड़ेगा। 6 से 9  लाख तक की सालाना आय पर 10% का इनकम टैक्स देना पड़ेगा। 9 से 12 लाख तक की सालाना आय पर 15% का इनकम टैक्स भरना पड़ेगा। 12 से 15 लाख तक की सालाना आय पर 20% का इनकम टैक्स तथा 15 लाख से ऊपर की सालाना आय पर 30% का इनकम टैक्स भरना पड़ेगा।

New Tax Regime

Range %
0 से 3 लाख रुपये तक की सालाना आय 0
3 से 6  लाख रुपये तक की सालाना आय 5
6 से 9  लाख रुपये तक की सालाना आय 10
9 से 12 लाख रुपये तक की सालाना आय 15
12 से 15 लाख रुपये तक की सालाना आय 20
15 लाख रुपये से ऊपर की सालाना आय 30%
New Tax Regime

Old Tax Regime And New Tax Regime Rebate-

यदि पुराने टैक्स स्लैब(Old Tax Regime) की बात करें तो ₹5 लाख या उससे कम तक की सालाना आय पर ₹12500 की रिबेट यानि छूट मिलती थी। वहीं पर नए टैक्स स्लैब( New Tax Regime ) 2023 के अनुसार 7 लाख तक या उससे कम तक की सालाना आय ₹25000 तक की रिबेट यानी छूट प्राप्त होनी वाली है। कहने का तात्पर्य है कि सात लाख तक या उससे कम तक की सालाना आय पर कोई भी इनकम टैक्स भरने की आवश्यकता नहीं है। परंतु ध्यान देने वाली बात यह है कि यदि आप नए इनकम टैक्स स्लैब (New Tax Regime)का चुनाव करते हैं तो आपको 80C, 80D, होम लोन के ब्याज का कोई भी लाभ मिलने वाला नहीं है।

यदि आप की सालाना आय ₹7 लाख  तक है तो नए टैक्स स्लैब के अनुसार-

3,00,000 लाख कोई भी टैक्स नहीं लगने वाला है।

3,00,000 से 6,00,000 लाख रुपए तक 5% का टैक्स लगेगा।

3, 00,000 का 5%= 15,000 रु

अब ऊपर के 1,00,000 रूपये पर 10% का इनकम टैक्स लगेगा

1,00,000 का 10%=1, 00,00रु

कुल इनकम टैक्स 15,000+12,000=25,000 रूपए (7 लाख तक की सालाना आय पर)

परंतु नए इनकम टैक्स slab के अनुसार यदि किसी की सालाना आय रु 7 लाख से कम है तो ₹25,000 की रिबेट यानि छूट प्राप्त होने वाली है। यानी उसे कोई भी इनकम टैक्स भरने की आवश्यकता नहीं है। इसके अलावा यदि आप सैलरीड(Saloried) पर्सन है तो आपको ₹50,000 का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी प्राप्त होने वाला है। इस प्रकार यदि आप की वार्षिक आय 7,50,000 रु तक है ,तो आपको किसी भी इनकम टैक्स को भरने की आवश्यकता नहीं है। कहने का तात्पर्य कि आपका इनकम टैक्स जीरो होगा।

INCOME TAX SLAB
INCOME TAX SLAB

Old Tax Regime Vs New Tax Regime

यदि आपके पास किसी भी प्रकार की सेविंग नहीं है या आपने किसी भी प्रकार का होम लोन नहीं लिया है तो आप New tax Regime का चुनाव कर सकते है, परंतु यदि आप ने कई प्रकार की सेविंग्स की है या होम लोन लिया है, मेडिक्लेम लिया है या किसी अन्य प्रकार का इन्वेस्टमेंट किया है तब आपको Old Tax Regime का चुनाव करना फायदेमंद होगा।

Old Tax Regime Calculator 2023-24

इस प्रकार यदि आप पुराने टैक्स स्लैब का चुनाव करते हैं और यदि आपकी कुल इन्वेस्टमेंट चार लाख तक हो जाती है तो आप 9 लाख तक की सालाना आय  पर किसी भी टैक्स को भरने के पात्र नहीं होते है।

कहने का अर्थ है,

9,00,000-4,00,000(Investment)=5,00000 रुपए

पुराने टैक्स स्लैब के अनुसार 5 लाख  तक की सालाना आय पर कोई भी टैक्स नहीं लगता है।

INCOME TAX CALCULATOR 2023-24

क्लिक करे

ध्यान दे -यदि आप ओल्ड टैक्स रेजीम( Old Tax Regime ) का चुनाव नहीं करते हैं तो ऑटोमेटेकली न्यू टैक्स रेजीम( New Tax Regime ) का सिलेक्शन हो जाता है।

इसे भी पढे –HOW TO SAVE TAX UNDER SECTION 80C

15 अगस्त पर भाषण

रक्षाबंधन निबंध हिंदी में

जाने कितने दिनों तक VAILID रहता है आपका आधार कार्ड

धनिया के फायदे

शरीर मे खून की कमी को बढ़ाने के उपाय

कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने के सरल उपाय

Mobile से लोन कैसे ले ??

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here