HOW TO MAKE e-Shram CARD| ई – श्रम कार्ड कैसे बनाए ?

0
160
ई-श्रम-कार्ड.
ई-श्रम-कार्ड.

मित्रों आज के इस लेख मे हम sikhege की e-Shram CARD ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा किस प्रकार बनाते है ?

🎯e -श्रम कार्ड क्या होता है?

भारत सरकार ने 26 अगस्त 2021 को  Unorganised सेक्टर में काम करने वाले छोटे- मोटे मजदूरों को काम देने हेतु(किसी स्कीम के तहत) अथवा डायरेक्ट बेनिफिट(आर्थिक मदद) देने हेतु  e-श्रम कार्ड को लांच किया। यह कार्ड आधार कार्ड के जैसे ही होता है। तथा इस कार्ड पर आधार कार्ड के जैसे 12 डिजिट का नंबर लिखा होता है। यह अन ऑर्गेनाइज (unorganised)सेक्टर में काम करने वाले लोगों का पहचान पत्र माना जा सकता है। भविष्य में यदि सरकार की कोई स्कीम अन ऑर्गेनाइज सेक्टर के लिए लांच होती है , तो जिन लोगों के पास यह कार्ड बना होगा उन्हें फर्स्ट Preference मिलेगा । साथी ही साथ भविष्य में यदि सरकार को ऐसे कार्ड धारकों को किसी प्रकार की आर्थिक मदद करनी होगी तो सरकार डायरेक्ट ऐसे कार्ड धारकों के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर देगी।

ई-श्रम-कार्ड.
ई-श्रम-कार्ड.

🎯 कौन से लोग e -श्रम   कार्ड बना सकते है??

✔️यह कार्ड 16 वर्ष से लेकर 59 वर्ष के आयु वाले व्यक्तियों के लिए बनाया जा सकता है।

✔️ध्यान रहें की  व्यक्ती टैक्सपेयर नहीं होना चाहिए।

 ✔️व्यक्ति के पास आधार कार्ड होना जरूरी है।

✔️आधार कार्ड एक मोबाइल नंबर से लिंक होना जरूरी है। तथा वह मोबाइल नंबर एक्टिव होना आवश्यक है।

आइए जानते हैं कि किस प्रकार,

🎯 ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा ई श्रम कार्ड बनाया जा सकता है|

📌 सबसे पहले गूगल में टाइप करें eshram.gov.in

e-Shram CARD

📌 एक नया पेज खुलेगा । इस पेज पर Register on e shram पर क्लिक करें। ध्यान रहें आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है। ऐसा नहीं है तो आप ऑनलाइन कार्ड नहीं बना सकते हैं आपको किसी नजदीकी CSC  सेंटर पर जाकर कार्ड बनाना होगा।

e-Shram CARD

🔆 क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिस पर लिखा होगा Self registration form खुलेगा। इसी पेज पर मोबाइल नंबर वाले बॉक्स  में मोबाइल नंबर डालें। Captcha कोड भरे।

e-Shram CARD

📌Send OTP पर क्लिक करें।

📌 आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा इस ओटीपी को ओटीपी बॉक्स में भरें। और Submit बटन पर  क्लिक करें ।

📌 एक नया पेज खुलेगा इस पेज पर आधार कार्ड वाले बॉक्स में आधार नंबर भरे।

e-Shram CARD

📌☑️ I agree वाले बॉक्स में टीक करे सबमिट (Submit) बटन पर क्लिक करें।इसके बाद फिर एक ओटीपी आएगा उसे ओटीपी बॉक्स में भरे और वैलिडेट (Validate) बटन पर क्लिक करें।

📌 एक नए पेज पर Registration form का एक पेज खुलेगा। उस पेज पर दी गई डिटेल को भरे। Continue to other detail वाले बॉक्स पर क्लिक करें।

e-Shram CARD

📌 एक नया पेज खुलेगा वहां पर Personal information भरे। फिर Save and Continue  पर क्लिक करे।

📌 इसके बाद एक नए पेज पर रेजिडेंशियल Address  भरे। इसी पेज पर यदि आप माइग्रेंट वर्कर हो अर्थात किसी दूसरे प्रांत में काम कर रहे हो तो Yes करें। अथवा No करे। इसी पेज यदि आपका Current एड्रेस और Permanent एड्रेस same हो तो दिए गए ☑️ बॉक्स में टिक करे अथवा untick रहने दे।

e-Shram CARD

📌 इसके बाद Save and Continue पर क्लिक करे।

📌 एक नया page खुलेगा। Educational qualification detail और  income डिटेल भरे।Save and Continue बटन पर क्लिक करे।

e-Shram CARD

📌 फिर एक नए पेज पर Occupation Skills अर्थात कौन सा  काम करते हैं उसका कोड नंबर (i)  i बटन को क्लिक करके PDF यानि लिस्ट ऑफ वर्क पीडीएफ खोले और code ढूढकर भरे।

e-Shram CARD
e-Shram CARD

📌Save and Continue पर क्लिक करे।

📌 इसके बाद बैंक डिटेल भरे, जिसने आप को डायरेक्ट पैसा मिले। Save And Continue पर क्लिक करे।

e-Shram CARD

📌 इसके बाद एक नया पेज खुलेगा उस पेज पर आपकी सारी डिटेल होगी उस डिटेल को वेरीफाई करें तथा हो सके तो प्रिंट निकाल ले।

अगर डिटेल सही होगी तो I understand वाले बॉक्स को टीक ☑️ करे।  Submit बटन को क्लिक करें।

📌 इसके बाद आपका ई श्रम कार्ड रेडी हो जाएगा उसे डाउनलोड कर ले और लेमिनेशन करा कर रख ले।

e-Shram CARD

तो साथियों इस प्रकार आज हमने सीखा की e-Shram CARD ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा किस प्रकार बनाते है ?|

ओमिक्रोन वारियंट

हार्टबर्न और हार्ट अटैक मे अंतर

विटामिन B12 क्या है?

वोटर id मे Correction

Pan Card बनाये 5 मिनट में

आधार card मे Correction

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here