➡️ दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/instant-e-pan
➡️ Get NEW pan पर क्लिक करे।
➡️ आधार कार्ड नंबर भरे।
☑️ Confirm box पर Tick लगाएं।
☑️ Term condition वाले बॉक्स पर tick लगाएं।
➡️ फिर आपके मोबाइल पर ओटीपी (OTP) जाएगा।
➡️ ओटीपी भरे।
➡️ I agree वाले box पर ☑️TIck लगाएं।
➡️ इसके बाद आपका PERSONAL DETAILS दिखेगा । आधार कार्ड के हिसाब से
🔹यदि पर्सनल डिटेल में आपका ईमेल ID ना दिखे तो….
🔹Link Email पर क्लिक करके email ID भरे।
🔹Send Otp पर click करे।
🔹Otp भरकर सबमिट करें।
➡️ इसके बाद I accept वाले ☑️ बॉक्स को click करे।
➡️ Request successfully submit हो जायेगी।
➡️ आपको Acknowledgment no मिलेगा।
⤴️ वापस आपको पहले (शुरूवात) वाले पेज पर जाना होगा।
https://eportal.incometax.gov.in/iec/foservices/#/pre-login/instant-e-pan
➡️ वहा check/download पर click करे।
➡️ आधार no डाले और coninue पर click करे।
➡️ Otp जायेगा। Otp भरे।
➡️ कुछ देर बाद आपको download E-pan दिखेगा।
➡️ पैन कार्ड PDF में download होगा।
➡️Open करने के लिए अपना जन्मदिनांक (DDMMYYY) रूप में भरे।
➡️पूरी Procedure समझने के लिए नीचे दिये गए YOU TUBE video को देखे।
➡️पैन कार्ड की Physical copy मंगाने के लिए नीचे दिए गए यूट्यूब विडियो देखे|
इसे भी पढे-
adhar correction