HOW TO GET DUPLICATE DRIVING LICENSE

0
161
duplicate driving licence
duplicate driving licence

साथियों इस आर्टिकल के  माध्यम से आपको मैं यह जानकारी देने वाला हूं कि अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो जाता है तो किस प्रकार मिनटों में आप डीएल(DUPLICATE DRIVING LICENSE) के लिए Online अप्लाई कर सकते हैं। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप मेरे साथ इस आर्टिकल में अंत तक बने रहे।

प्रस्तावना (DUPLICATE DRIVING LICENSE)

मित्रों हम सभी जानते हैं कि अगर आपको गाड़ी चलाना है , चाहे दो पहिए वाली या तीन पहिए वाली है या चार पहिए वाली तो आपके पास  जो आवश्यक डॉक्यूमेंट होना चाहिए  वह है ड्राइविंग लाइसेंस। कहने का अर्थ यह है कि अगर आपके पास ड्राइविंग  लाइसेंस नहीं है और यदि आप गाड़ी चलाते समय RTO पुलिस द्वारा पकड़ लिए जाते हो तो आपको फाइन  भरने या जेल जाने  की भी नौबत आ सकती हैं।

परंतु मित्रों इस आर्टिकल में मैं इस मुद्दे पर बात करने वाला हूं कि यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो जाता है तो आपको ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपको किसी आरटीओ ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है आप घर बैठे ही आसानी से दूसरे यानी डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस(DUPLICATE DRIVING LICENSE) के लिए Online आवेदन कर सकते हैं।

कैसे प्राप्त करें Online तरीके से डुप्लीकेट डीएल( DUPLICATE DRIVING LICENSE)

साथियों यदि आप का ड्राइविंग लाइसेंस खो जाता है तो सबसे पहले आपको इसकी FIR पुलिस स्टेशन में दर्ज करानी होती है। साथ ही साथ यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस पुराना हो गया है जो क्लियर नहीं है या फिर फट गया तो डुप्लीकेट DL के लिए आपको ओरिजिनल सबमिट करना होगा।

ऑनलाइन तरीके से DUPLICATE DRIVING LICENSE के लिए आवेदन करना…

👉 सबसे पहले परिवहन विभाग की वेबसाइट पर जाए जिसकी लिंक नीचे दी गई है|

👉 यहां पर जो भी डिटेल मांगी जाती है वह डिटेल आप भरेंगे|

👉 इसके बाद LLD फॉर्म को भरें

👉 फार्म  भरने के बाद उसका प्रिंट आउट निकाले।

👉 उसके साथ सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स को अटैच करें

👉 भरे हुए फॉर्म तथा जरूरी डॉक्यूमेंट को आरटीओ ऑफिस में जमा कर दें।

👉 यह ऑनलाइन भी जमा कराया जा सकता हैं |

👉 Online प्रक्रिया पूरी होने के बाद 30 दिन के अंदर डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस ( DUPLICATE DRIVING LICENSE )आपके घर के पते पर पहुंच जाता है।

ऑफलाइन तरीके से DRIVING LICENSE कैसे प्राप्त करें

साथियों ऑफलाइन तरीके से भी डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस को प्राप्त किया जा सकता है।

👉 इसके लिए आपको आरटीओ की ऑफिस में जाना होगा।

👉 वहां जाकर सबसे पहले LLD फॉर्म भरना होगा

👉 जरूरी  दस्तावेजों को फॉर्म के साथ जोड़ना होगा |

👉 फॉर्म सबमिट करते समय कुछ निर्धारित फीस भी भरनी होगी।

👉 इसके बाद प्रोसेस होने के 30 दिन बाद आपका ड्राइविंग लाइसेंस आपके घर के पते पर भेज दिया जाएगा |

निष्कर्ष

तो मित्रों इस प्रकार आज हमने यह जानकारी प्राप्त कर ली है कि किस प्रकार डीएल(DUPLICATE DRIVING LICENSE) के लिए Online अप्लाई कर सकते हैं |

👉 वोटर id मे Correction

👉 Pan Card बनाये 5 मिनट में

👉 आधार card मे Correction

👉 फ्री राशन  कार्ड apply 

 👉ई-पासपोर्ट क्या हैं 

 👉 How to Apply for PVC Aadhar Card

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here