How to get an universal pass by telegram

0
194
universal pass
universal pass

मित्रों आज के लेख  के अंतर्गत हम  जानेंगे कि universal pass किस प्रकार टेलीग्राम की सहायता से हम प्राप्त कर सकते हैं। वैसे  तो हम वेबसाइट के द्वारा भी universal pass प्राप्त कर सकते हैं पर टेलीग्राम app से यूनिवर्सल पास प्राप्त करना बड़ा ही आसान है।

⚫What is universal pass (यूनिवर्सल पास क्या है?)

मित्रों सरकार की गाइड लाइन के अनुसार यदि आप हवाई यात्रा, रेल यात्रा या ऐसे पब्लिक स्थान जैसे मॉल पर प्रवेश करते हैं तो आपको यूनिवर्सल पास दिखाना अनिवार्य है। Universal pass दिखाने से यह बात स्पष्ट हो जाती है कि सामने वाले व्यक्ति ने कोविड का 2 डोज  अर्थात दो टीका पूरी तरह से ले लिया है।

➡️Steps to get universal pass

⚫सबसे पहले PLAY STORE से Telegram app, download करे।

⚫डाउनलोड करने के बाद अपना mobile नंबर डालकर एक basic  रजिस्ट्रेशन करें।

⚫App को खोले और ऊपर के Search box में MAHAGOVUNI   type करे।

⚫इसके बाद आपको स्क्रीन पर Mahagov universal pass(maharashtra के लोगो के लिए) लिखा दिखेगा। आप उसे क्लिक करें।

⚫क्लिक करने के बाद नीचे START लिखा दिखाई देगा उसे क्लिक करें।

⚫इसके बाद आपको स्क्रीन पर दो ऑप्शन दिखेंगे

➡️ Apply for universal pass

➡️Check status for applied universal pass

⚫Apply for universal pass पर click करे।

⚫इसके बाद मोबाइल नंबर लिखने के लिए स्थान दिखाई देगा। उसी स्थान पर मोबाइल नंबर लिखें (ध्यान रखिए आपको वही मोबाइल नंबर लिखना है जो आपने वैक्सीनेशन कराते समय दर्ज कराया हो)aur सबमिट करे

⚫आपके मोबाइल पर एक ओटीपी जाएगा।

Otp भरकर submit या send बटन पर क्लिक करे।

⚫कुछ second का इंतजार करें आपको स्क्रीन पर आपका नाम और Reference नंबर दिखाई देगा।

⚫इसके बाद अपने नाम को Click करे।

⚫कुछ सेकंड में आपको अपनी पूरी Vaccinated डिटेल दिखाई देगी। डीटेल को ध्यानपूर्वक पढ़ें। उसके नीचे YES वाले बटन पर क्लिक करें।

⚫इसके बाद फोटो अपलोड करने का ऑप्शन दिखाई देगा। आप पासपोर्ट साइज का फोटो अपलोड करें तथा सबमिट करें।

➡️ध्यान रखें :यदि आपने पहले से ही अप्लाई किया होगा तो आपको फोटो अपलोड करने का ऑप्शन नहीं दिखाई देगा ऐसी स्थिति में आपको डायरेक्टली यूनिवर्सल पास डाउनलोड करने की लिंक मिल जाएगी।

➡️फोटो सबमिट करने के बाद एक बार फिर से आपको आपका फोटो दिखाई देगा आप Confirm बटन दबाएं।

➡️इसके बाद एक बार फिर से आपको पूरी जानकारी डिस्प्ले होगी। जानकारी को चेक करें और Confirm बटन पर क्लिक करें।

Application submitted का मिसेज दिखाई देगा।

कुछ समय मे blue कलर मे एक बड़ी लिंक दिखेगी उसे click करे|

⚫कुछ क्षणों का इंतजार करें आपका Universal Pass स्क्रीन पर दिखाई देगा उसे download कर ले।

तो मित्रों इस प्रकार हमने टेलीग्राम की मदद से universal pass प्राप्त करने की स्टेप वाइज विधि को समझने की कोशिश की। आप इन सभी steps का अनुकरण करके अपने यूनिवर्सल पास को प्राप्त कर सकते हैं।

आधार id मे correction

pan card मे correction

5 मिनिट मे बनाये pan card

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here