HOLI 2023 QUOTES, MESSAGE,SHAYARI IN HINDI

0
7
holi 2023

HOLI 2023 QUOTES, MESSAGE,SHAYARI IN HINDI

इस वर्ष होली का त्योहार 6 मार्च से शुरू हो रहा है। और अगले दिन 7 मार्च तक मनाया जाएगा। रंगों से भरे इस त्योहार का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। हर उम्र के लोग इस त्यौहार को बड़े धूमधाम के साथ मानते है। लोग अपने मित्रो, साथियो, सगे संबंधियों को होली से संबंधित कई प्रकार के मैसेज और शायरियां भी भेजते हैं। नीचे होली से संबंधित कुछ शायरियां और मैसेज दिए गए हैं। आप इन्हें अपने दोस्तों, मित्रों तथा सगे संबंधियों को फॉरवर्ड कर सकते हैं।

HOLI 2023

1)रंगो की बहार

पिचकारी की धार,

गुलाल की बौछार,

मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।|

2) खुशियों से भरा आपका संसार हो,

जिंदगी में हमेशा प्यार और बाहर हो,

आपकी संसार में हर रंगों की भरमार हो,

मुबारक हो आपको होली का त्यौहार हो।|

3) प्यार के रंगों से रंगीन हो जाए दुनिया सारी,

स्नेह के रंगों से भर दो पिचकारी,

आने वाला है रंगों का त्योहार,

अभी से कर लो तैयारी। |

4) राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी,

प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी,

यह रंग न जाने कोई जात न कोई बोली,

मुबारक हो आपको रंगों भरी होली ।|

5) ये रंगों का त्योहार  आया है,

साथ अपने खुशियां लाया है,

हमसे पहले कोई रंग ना दे आपको,

इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग सबसे पहले भिजवाया है।|

6) मथुरा की खुशबू,

गोकुल का हार,

वृंदावन की सुगंध,

बरसाने का प्यार,

मुबारक हो आपको होली का त्योहार ।|

7) हवाओं के साथ अरमान भेजा है,

नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा है,

ओ हम है जिसने सबसे पहले,

होली का राम राम  भेजा है।|

8) कदम कदम पर खुशियां रहे

गम से कभी ना हो सामना,

जिंदगी में हर पल खुशियां नसीब हो,

मेरी तरफ से होली की शुभकामनाएं।|

9) ऐसा मनाना होली का त्यौहार,

पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार,

ये है मौका अपनों से गले मिलाने का,

तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार।|

10) इंद्रधनुष के रंगों के साथ आपको शुभकामनाएं भेजी जा रही है,

उम्मीद है आप पर प्यार खुशी और उल्लास की बरसात हो,

हवाओं के साथ अरमान भेजा है, नेटवर्क के जरिए पैगाम भेजा है।

आपके परिवार को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं।|

11) सोचा किसी को याद करें,

अपने किसी खास को याद करें,

किया जो हमने फैसला होली मुबारक कहने का,

दिल ने कहा क्यों ना आप से शुरुआत करें।।

12) खुशियों से होना कोई दूरी,

रही ना कोई ख्वाहिश अधूरी,

रंगों से भरे इस मौसम में,

रंगीन हो आपकी दुनिया पुरी ।।

13) चलो आज हम बरसों पुरानी अपनी दुश्मनी भुला दे,

कई होलिया सुखी गुजर गई, इस होली पर आपस में रंग लगा ले ।।

14) लाल गुलाबी रंग गुलाल उड़ रहा है,

झूम रहा है सारा संसार,

खुशियां की आई है बहार अपार,

मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here