Hindi Diwas Best Wishes Quotes shayari messages

0
54
HINDI DIWAS

Hindi Diwas Best Wishes Quotes shayari messages

जिस प्रकार विश्व में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा अंग्रेजी है उसी प्रकार भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा हिंदी है। हिंदी एक ऐसी भाषा है जो अन्य भाषिक लोगों को जोड़ने का कार्य करती है। भारत में हर वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। भारतीय संविधान सभा ने 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा दिया। हिंदी ऐसी भाषा है जिसका उपयोग स्कूल-कॉलेज बैंक कार्यालय आदि में मुख्य रूप से किया जाता है। हिंदी दिवस के इस पावन दिन पर आइए हम अपनी मातृभाषा को सम्मान और सभी को शुभकामनाएं दें.

1)निज भाषा का नहीं गर्व जिसे,

क्या प्रेम देश से होगा उसे,

वही वीर देश का प्यारा है,

हिंदी ही जिस का नारा है.

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

2)हिंदी की बिंदी लागे सबसे प्यारी,

हिंदी हम सबकी दुलारी,

हिंदी भाषा सबसे न्यारी,

भारत वासियों को है हिंदी प्यारी.

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

3) हिंदी है हमारा अभिमान,

हिंदी है हमारा श्रृंगार,

हिंदी ही है हमारे संस्कार.

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

4) हिंदी का सम्मान,

देश का सम्मान है,

हमारी स्वतंत्रता वहां है,

हमारी राष्ट्रभाषा जहा है.

Happy Hindi Diwas 2022

5) भारत के गांव की शान है हिंदी,

हिंदुस्तान की शक्ति हिंदी,

मेरे हिंद की जान हिंदी,

हर दिन नया वाहन हिंदी.

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

6) हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई,

आपस में यह सब भ्राता है,

है हिंदी जिसके कारण ही,

आपस में इनका नाता है.

Happy Hindi Diwas 2022

HINDI DIWAS
Hindi Diwas Best Wishes Quotes shayari messages

7) हिंदुस्तान की शान हिंदी,

हर हिंदुस्तानी की है पहचान हिंदी,

एकता की अनुपम परंपरा है हिंदी.

हिंदी दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं.

8) हिंदी दिवस पर हमने ठाना है,

लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,

हम सबका अभिमान है हिंदी,

भारत देश की शान है हिन्दी.

Happy Hindi Diwas 2022

9) हर भारतीय की शक्ति है हिंदी,

एक सहज अभिव्यक्ति है हिंदी.

हिंदी दिवस की बधाई.

10) हिन्दी बोलो शान से,

हर पल तुम जी जान से,

हिंदी में हस्ताक्षर करना,

सदा ही स्वाभिमान से

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

11) वक्ताओं की ताकत भाषा,

लेखक का अभिमान है भाषा,

भाषाओं के  शीर्ष पर बैठी,

मेरी प्यारी हिंदी भाषा.

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

12) हिंदी भाषा नहीं,

भाव की अभिव्यक्ति है,

मातृभूमि पर मर मिटने की भक्ति.

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

13) मन की भाषा प्रेम की भाषा,

हिंदी है भारत जन की भाषा.

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

14) हिंदी का सम्मान ,

 देश का सम्मान है,

हमारी स्वतंत्रता वहां है,

हमारी राष्ट्रभाषा जहा है.

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

15) हम सब मिलकर दे सम्मान,

निज भाषा पर करें अभिमान,

हिंदुस्तान के मस्तक की बिंदी,

जन-जन की आत्मा बने हिंदी.

हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

👉 हरतालिका तीज

👉 टोमेटो फ्लू किसे कहते है

👉 रक्षाबंधन निबंध हिंदी में

👉 गणेश चतुर्थी

👉 पोक्सो अधिनियम 2012

👉 15 अगस्त पर भाषण

👉 रक्षाबंधन निबंध हिंदी में

👉 जाने कितने दिनों तक VAILID रहता है आपका आधार कार्ड

👉 धनिया के फायदे

👉 शरीर मे खून की कमी को बढ़ाने के उपाय

👉 कोलेस्ट्रॉल के स्तर को कम करने के सरल उपाय

👉 Mobile से लोन कैसे ले ??

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here