Table of Contents
I)Future perfect tense(पूर्ण भविष्य काल)
इस काल के वाक्य के अंत में चुकेगा, चूकेगी, चुकेगे, चूकोगे, चूकूंगी,चुके होगे , चुकी होगी, चूका हूंगा,इत्यादि आता है। इस काल में ऐसे कार्यों का वर्णन होता है जो भविष्य में किसी दिए हुए समय पर समाप्त हो।
अनुवाद के नियम:
A) Affirmative sentence(सरल वाक्य)
नियम :Subject+will have/shall have+verb(3rd Form)+object+complement
ध्यान रखें-
I तथा we के साथ shall have लगाते है।
He,she,it ,you,they किसी पुरूष या स्त्री का नाम के साथ will have लगाते है।
उदाहरण–
राम पुस्तक पढ़ चुकेगा या राम पुस्तक पढ़ चुका होगा।
Ram will have read the book.
शीतल नृत्य कर चूकेगी।
Sheetal will have danced.
मैं स्कूल जा चुकूंगा।
I shall have gone for school.
हम खाना खा चूकेंगे।
We shall have eaten food
B)Negative sentence(नकारात्मक वाक्य)
नियम:Subject+will not have/shall not have+verb(3rd Form)+object+complement
उदाहरण-
मैं अपना काम समाप्त नहीं कर चुकूंगा।
I shall not have finished my work.
मदन गाना नहीं गा चुकेगा।
Madan will not have sung a song
सीता खाना नहीं पका चूकेगी।
Sita will not have cooked food.
हम पानी नहीं पी चूकें होगे।
We shall not have drunk water.
तुम डॉक्टर कलाम का नाम नहीं सुन चुके होगे।
You will not have heard the name of Dr Kalam.
वह अपना कमरा स्वच्छ नहीं कर चुका होगा।
He will not have cleaned his room.
c)Interrogative sentence(प्रश्नवाचक वाक्य)
नियम-
1)Will/shall+Subject+have+verb(3rd Form)+object+complement?
2)Will/shall+Subject+not+have+verb(3rd Form)+object+complement?
3)Wh -type+Will/shall+Subject+have+verb(3rd Form)+object+complement?
4)Wh -type+Will/shall+Subject+not+have+verb(3rd Form)+object+complement?
उदाहरण-
इस काम को कौन पूरा कर चुका होगा।
Who will have done this work?
क्या राजू पिक्चर बना चुका होगा?
Will Raju have drawn the picture?
तुम मुंबई से क्यों वापस आ चुके होगे?
Why will you have returned from Bombay?
मैं रेलवे स्टेशन क्यों नहीं पहुंच चुका होऊंगा।
Why shall I not have reached the railway station?
क्या शिक्षक अंग्रेजी पढ़ा चुके होंगे?
Will teacher have taught English?
धोबी कपड़ा क्यों नहीं धो चुका होगा?
Why will washerman not have washed the clothes?
II)Translate the following into Hindi॰
Your mother will have written the letter.
You willl have solved the maths paper in front of me.
I shall not have learnt this lesson.
The train will not have left the platform.
Will he have bought a pen?
Why will Mahesh have played the cricket match.?
III) Translate the following into English.
मोहन फूल तोड़ चुका होगा।
क्या वे मैदान में दौड़ चुके होंगे?
अमित आम बेच चुका होगा।
काजल गाना नहीं गा चुकी होगी।
अजय मिठाई नहीं खा चुका होगा।
समीर सिनेमा देख चुका होगा।
………………………………………………………………………………………………………………………….
IV) Future perfect continuous tense(पूर्ण अपूर्ण भविष्यकाल)
इस काल के वाक्य के अंत में रहा होगा ,रहे होंगे ,रहा हूंगा, रही होगी इत्यादि आता है और कार्य के जारी रहने का समय दिया होता है।
अनुवाद के नियम
A) Affirmative sentence(सरल वाक्य)
नियम :Subject+will have been/shall have been+verb में ing+object +since/For+complement
ध्यान रखें-
I तथा We के साथ shall have been का प्रयोग किया जाता है।
बाकी अन्य कर्ताओं के साथ (जैसे you,they,he,she,it इत्यादि ) के साथ will have been का प्रयोग किया जाता है।
Since तथा For का प्रयोग-
एक ऐसा समय जो निश्चित भाव प्रकट करे उसके लिए Since तथा अनिश्चित समय का भाव प्रकट करने के लिए For का प्रयोग करते हैं।
निश्चित समय के अंतर्गत(point of time):
Since April,since 1990,since yesterday, since monday,Since evening or morning
अनिश्चित समय के अंतर्गत(Period of time):
For eight hours,for three months,for five days,for two weeks,for a long time
इस टेंस के वाक्यों में ‘से ‘के लिए since या for का उपयोग करते है।from,with या by का नही
उदाहरण-
खिलाड़ी 2 घंटे से खेल रहे होंगे।
The players will have been playing for two hours.
अमित 3 घंटे से पुस्तक पढ़ रहा होगा।
Amit will have been reading a book for two hours.
मैं खेलता रहूंगा।
I shall have been playing.
वह दोपहर से काम करता रहा होगा।
He will have been working since noon.
B) Negative sentence(नकारात्मक वाक्य)
नियम :Subject+will /shall+not have been+verb में ing+object +since/for+complement
वे सुबह से यात्रा नहीं कर रहे होंगे।
They will not have been travelling since morning.
वह 4 बजे से पत्र नहीं लिख रहा होगा l
He will not have been writing a letter since 4 o’clock.
अनिल 2 बजे से तुम्हारी प्रतीक्षा नहीं कर रहा हूं गा।
Anil will not have been waiting for you since 2 o’clock
वे 5 घंटे से नहीं नाच रहे होंगे।
They will not have been dancing for five hours
C) Interrogative sentence(प्रश्नवाचक वाक्य)
नियम-
1)Will/Shall+subject+have been+verb में ing+object+since/for +complement?
क्या वे सुबह से गाना गा रहे होंगे?
Will they have been singing a song since morning?
क्या मैं सुबह से दौड़ रहा हूं गा?
Shall I have been running since morning?
2) Wh type+will/Shall+subject+have been+verb में ing+object+since/for +complement?
वह आधी रात से क्यों टीवी देख रहा होगा?
Why will he have been watching TV since midnight?
अनिल शुक्रवार से कहां सो रहा होगा?
Where will Anil have been sleeping since Friday?
3)Will/Shall+subject+not have been+verb में ing+object+since/for +complement?
4)Wh type+Will/Shall+subject+not have been+verb में ing+object+since/for +complement?
वह शनिवार से क्यों नहीं लिख रहा होगा?
Why will he have not been writing since Saturday?
क्या वे शाम से फूल नहीं तोड़ रहे होंगे?
will they have not been plucking flowers since evening?
V)Translate the following into Hindi॰
I shall have been completing my work since midnight
He will not have been teaching me Hindi since 1991
Will you have been walking for an hour?
Where will she have been staying since March 2020?
The girls will not have been sewing her clothes for a long time.
VI)Translate the following into English॰
सुधा 2 घंटे से कपड़ा धो रही होगी।
तुम 5 बजे से भूगोल याद कर रहे होगे।
किसान 2बजे से खेत में हल नहीं चला रहे होंगेमोहन 6 साल से कहां रह रहा होगा?
क्या बढ़ाई प्रातः काल से मेज की मरम्मत नहीं कर रहा होगा?