ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले कुछ दिनों में CBSE BOARD 10 &12 TERM 1 RESULT 2022 का परिणाम फल घोषित कर दिया जाएगा। इसके साथ ही साथ CBSE BOARD ने क्लास 10,12 के सैंपल पेपर्स को भी रिलीज कर दिया है। हो सकता है की क्लास CBSE CLASS 10,12 की परीक्षाएं मार्च और अप्रैल महीने में कराई जाएगी।
आइए जानते हैं कि किस प्रकार परिणाम फल को चेक किया जाएगा
Table of Contents
🔆 STEPS TO CHECK RESULTS
👉 सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाईट cbse.gov.in पर विजिट करें।
👉 CBSE 10th Term 1 RESULT 2022 या CBSE 12th Term 1 RESULT 2022 पर क्लिक करे।
👉 Roll No भरे |
👉 DATE OF BIRTH भरे। और सबमिट बटन पर CLICK करे।
👉 इसके बाद आपको रिजल्ट की प्रतिलिपि दिखाई देगी आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं।

🔆 OTHER WAY TO CHECK CBSE RESULT
🔆 DIGILOCKER एप के द्वारा
👉 मोबाइल की प्ले स्टोर से डिजिलॉकर ऐप डाउनलोड करें।
👉 रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें।
👉 इसके बाद आप आसानी से इसके बाद Marksheets, Certificates और Migration certificate download कर सकते है ।
🔆 UMANG एप के द्वारा
👉 मोबाइल के प्ले स्टोर से UMANG ऐप को डाउनलोड करें
👉 बाकी सभी प्रक्रिया डीजी लॉकर ऐप के जैसे करके रिजल्ट डाउनलोड कर ले |
🔆 IVRS और SMS के द्वारा
IVRS और SMS के माध्यम से छात्र अपने रिजल्ट को चेक कर सकते हैं।