साथियों इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह जानकारी देने वाला हूँ कि किस प्रकार आप भीम ऐप (BHIM APP)से पैसे कमा सकते हैं। भीम ऐप एक ऐसा डिजिटल माध्यम है जिसके जरिए कई लोग अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं।
Table of Contents
प्रस्तावना (INTRODUCTION)
मित्रों हम सभी जानते हैं कि भारत में बढ़ती टेक्नोलॉजी ने एक क्रांति ला दिया है। धीरे-धीरे भारत डिजिटल बनते जा रहा है। अगर देखा जाए तो डिजिटल तकनीकी के माध्यम से सभी काम आसानी से हो पा रहे हैं और समय की बचत भी हो पा रही है। साथियों मैं आपको बताना चाहूंगा कि मोबाइल में प्ले स्टोर पर ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन है जिनके माध्यम से आप ऑनलाइन सेवा का लाभ उठा सकते हैं। ऑनलाइन सेवा का अर्थ होता है ऑनलाइन सामान खरीदना ,मूवी टिकट बुक करना ,होटल रूम बुक करना ,रेलवे द्वारा टिकट निकालना और उसका पेमेंट करना , ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना जैसे इत्यादि |आपने ऐसे कई सारे मोबाइल ऐप्स के नाम सुने होंगे जिनके माध्यम से ऑनलाइन मनी ट्रांसफर किया जाता है। पर मैं आज आपको एक ऐसे सरकारी ऐप के बारे में बताने वाला हूं जिसका नाम भीम ऐप है और उसके माध्यम से आप आसान तरीके से एक दूसरे को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं।
BHIM APP क्या है??
भीम ऐप का पूरा नाम है भारत इंटरफेस फॉर मनी (Bharat Interface For Money)|यह एप्स एक यूपीआई (UPI) पर आधारित पेमेंट एप है|Bhim App भारत द्वारा संचालित किया जाता है। इसको भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लांच करवाया था। इस ऐप को डॉ. भीमराव बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती (14 अपैल )के अवसर पर लागू किया गया था|भीम ऐप को अपने मोबाइल स्मार्टफोन में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
BHIM APP के फायदे
👉 आसानी से पैसे एक दूसरे को ट्रांसफर किए जा सकते हैं।
👉 ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान पैसे पेमेंट किया जा सकते हैं।
👉 रेलवे टिकट तथा फ्लाइट टिकट बुकिंग करते समय पेमेंट करना।
👉 तरह-तरह के बिल पेमेंट्स आसानी से किए जा सकते हैं।
👉 मूवी टिकट बुकिंग करते समय भी पेमेंट किया जा सकते हैं।
BHIM APP डाउनलोड कैसे करें।
इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए
👉 Play Store को ओपन करे और भीम ऐप लिखकर से सर्च करें।
👉 भीम ऐप को डाउनलोड करें।
👉 बेसिक जानकारी जैसे मोबाइल नंबर लिखकर रजिस्ट्रेशन करें और एक पासवर्ड बना ले जो ऑनलाइन Transaction करते समय इस्तेमाल किया जाएगा|
👉 इस ऐप में किसी एक बैंक अकाउंट को लिंक करवा ले जिसके माध्यम से आप सारी पेमेंट आसानी से कर सकेंगे।
👉 इन सभी प्रक्रियाओं को संपन्न करने के बाद आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए एप्लीकेबल हो जाएंगे।
BHIM APP से पैसे कैसे भेजे?
👉 पैसे ट्रांसफर करने के लिए नीचे दी गई प्रोसीजर करनी होगी-
👉 भीम ऐप में साइन अप (Sign Up)करना
👉 सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से भीम ऐप को डाउनलोड कर ले
👉 डाउनलोड करने के बाद इस ऐप को मोबाइल में इंस्टॉल करने होंगे।
👉 इसके बाद भाषा का चुनाव करें और Proceed बटन पर क्लिक दबाएं
👉 इसके बाद मोबाइल में मौजूद सिम कार्ड का चुनाव करें जो नंबर आपके बैंक खाता से जुड़ा है उसका ही चुनाव करें। इसके बाद वेरिफिकेशन के लिए एक एसएमएस आएगा जिससे भीम एप को वेरीफाई करना होगा।
👉 वेरीफिकेशन की होने के बाद 4 अंकों का पिन डालना होगा इसी पिन से इस ऐप में लॉग इन कर पाएंगे।
BHIM UPI PIN कैसे बनाए
👉 Sign Up की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बैंक डिटेल्स भरना होगा इसके बाद आपको एक पिन बनाना है। यही पिन ट्रांजैक्शन करते समय काम आएगा।
👉 पिन बना लेने के बाद एड बैंक अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद सभी बैंकों की सूची दिखाई देगी इन सूचियों में से आपको अपने बैंक को सिलेक्ट करना है।
👉 इसके बाद अपने डेबिट कार्ड का लास्ट 6 डिजिट तथा डेबिट कार्ड का एक्सपायरी डेट डालना है।
👉 इसके बाद यूपीआई पिन मांगेगा तो आपको यहां पर यूपीआई पिन डाल देना है वही पिन ट्रांसजेक्शन करते समय भी डालना होगा।
👉 ध्यान रखने वाली यह बातें कि आपको यह यूपीआई पिन किसी को भी बताना नहीं है। इसे कॉन्फिडेंशियल ही रखना है।
👉 डिटेल मैच होने की बाद आपका बैंक अकाउंट ऑटोमेटिक लिंक हो जाएगा।
BHIM APP से पैसे कैसे भेजे?
👉 पैसे भेजने के लिए आपको भीम ऐप के होम स्क्रीन पर जाना होगा। जहां पर आपको रिक्वेस्ट मनी ,सेंड मनी और स्कैन का ऑप्शन नजर आएगा। पैसे सेंड करने के लिए सेंड आइकॉन पर क्लिक करें
👉 जिसे भी पैसे ट्रांसफर करना हो उसका मोबाइल नंबर या यूपीआई आईडी टाइप करें।
👉 ध्यान रहे आप आईएफएससी कोड के द्वारा भी बैंक में पैसे भेज सकते हैं
👉 भेजने से पहले अमाउंट डाले और अंत में यूपीआई पिन डालकर सेंड कर दें इस प्रकार आपकी भुगतान की प्रक्रिया पूरी तरह से संपन्न हो जाएगी।
BHIM APP से पैसे कमाने के तरीके
👉 BHIM APP का उपयोग करने वाले ग्राहकों और व्यापारियों को कभी-कभी कैशबैक भी प्राप्त होते हैं।
👉 यदि आप भीम ऐप को डाउनलोड करते हैं तथा फर्स्ट ट्रांजैक्शन की प्रक्रिया संपन्न करते हैं तो आपको ₹51 का वेलकम गिफ्ट कैशबैक के रूप में प्राप्त होता है। कैशबैक प्राप्त करने के लिए ₹1 भी भेजकर कैशबैक हासिल किया जा सकता है|
BHIM APP को दूसरे को रेफर करके भी आप पैसे कमा सकते हैं।
रेफर करने के लिए भीम एप का जो रेफरल लिंक होता है उसे आप दूसरे को भेजकर इनवाइट कर सकते हैं। यदि सामने वाला आपके रेफरल लिंक का इस्तेमाल करके भीम ऐप को डाउनलोड करता है तो प्रति डाउनलोड पर आपको ₹10 मिलेंगे। कहने का तात्पर्य है कि यदि 50 लोग इस ऐप को इंस्टॉल करते हैं तो दिन में आप ₹500 तक भी कमा सकते हैं|
इसे ही पढ़ें