AYUSHMAN CARD 2022 |आयुष्मान कार्ड ,योग्यता ,लाभ ,रजिस्ट्रैशन ,डाउनलोड

0
146
आयुष्मान-हेल्थ-कार्ड
आयुष्मान-हेल्थ-कार्ड

साथियों आज के इस लेख के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड(AYUSHMAN CARD) क्या होता है?, कार्ड की विशेषताएं तथा लाभ क्या है?, इस कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और डाउनलोड कैसे करते हैं? जैसे इत्यादि मुद्दों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने वाले है।

🔆 प्रस्तावना (AYUSHMAN CARD 2022)

आयुष्मान कार्ड के माध्यम द्वारा लाभार्थी को प्रतिवर्ष पाँच लाख रुपये तक, भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत ,स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है। इस योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं परिवारों को मिल सकता है जिन परिवारों का नाम SECC-2011 की लिस्ट में शामिल हो। अब तक के दिए गए भारत सरकार के  आंकड़े के अनुसार 10 करोड़ से अधिक परिवारों को इस योजना का लाभ मिल चुका है।

🔆 कौन  से लोग आयुष्मान कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं(ELIGIBILITY FOR AYUSHMAN CARD )

निम्नलिखित बातों की पूर्ति करने पर ही आप इस कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। यह कार्ड सभी व्यक्तियों के लिए एप्लीकेबल नही है। इस कार्ड को बनाने के लिए कुछ आवश्यक शर्तें हैं, आइए उन शर्तों के बारे में जानकारी प्राप्त करते है।

👉 इस कार्ड को बनाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण योग्यता जो है वह यह है कि लाभार्थी का नाम SECC-2011 में होना अनिवार्य है।

👉 आवेदन कर्ता की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।

👉 आवेदक या  आवेदिका   मूल रूप से भारतीय निवासी होना चाहिए।

👉 आवेदन कर्ता के पास आधार कार्ड होना आवश्यक है।

👉 आवेदन कर्ता के पास एक ऐसा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर  होना चाहिए जो आधार कार्ड से लिंक्ड हो।

उपयुक्त सभी शर्तों की पूर्ति करने के बाद आवेदन कर्ता आयुष्मान कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।

🔆 आयुष्मान कार्ड के लाभ और विशेषताएं(BENEFIT OF AYUSHMAN CARD)

👉 यह योजना भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत लागू होती है।

👉 इस कार्ड के माध्यम से लाभार्थी परिवार प्रतिवर्ष 5 LAKH रूपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ उठा सकता है। कहने का तात्पर्य है कि लाभार्थी का परिवार किसी भी अस्पताल में  परिवार के सदस्यों के इलाज  कराने के लिए सरकार से ₹5 लाख तक की मदद प्राप्त कर सकता है।

👉 सरकारी आंकड़े के अनुसार अब तक 10 करोड से अधिक परिवारों ने इस योजना का फायदा ले लिया है|

👉 सिर्फ आधार कार्ड और मोबाइल नंबर की सहायता से आप इस कार्ड को खुलवा सकते हैं|

👉 आयुष्मान कार्ड निशुल्क है इसके लिए आपको कोई भी ऑनलाइन पैसा खर्च करने की आवश्यकता नहीं है।

👉 इस कार्ड के माध्यम से आप कुछ प्राइवेट हॉस्पिटल में भी ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं।

👉 इस योजना के अंतर्गत यदि आपके परिवार में आपके माता-पिता का आयुषमान कार्ड बना है तो आप उस आयुष्मान कार्ड के आधार पर अपना भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।

👉 इस कार्ड को बनाने के लिए सदस्य का नाम SECC -2011 की लिस्ट में शमिल हो ना अनिवार्य है।

🔆 Ayushman Card का ऑनलाइन आवेदन और डाउनलोड कैसे करे (ONLINE REGISTRATION & DOWNLOAD FOR AYUSHMAN CARD)

👉 सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें जिसकी लिंक नीचे दी गई है|

Ayushman Card

👉 Registratio yourself पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण करके अपने आप को रजिस्टर कर ले तथा एक पासवर्ड क्रिएट कर ले।

👉 Registration की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद DO YOUR KYC पर क्लिक करें तथा केवाईसी की प्रक्रिया को पूर्ण करे।

👉 इसके बाद आपका आयुष्मान कार्ड रेडी होकर तैयार हो जाएगा। इसे आप ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए DOWNLOAD CARD  बटन पर क्लिक करें।

👉 ऑनलाइन प्रोसीजर को अच्छी तरह से समझने के लिए नीचे दिए गए YOU TUBE वीडियो को क्लिक करें।

Ayushman Card

🔆 निष्कर्ष

तो साथियों इस प्रकार आज हमने इस लेख के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड क्या होता है?, कार्ड की विशेषताएं तथा लाभ क्या है?, इस कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं? जैसे इत्यादि मुद्दों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर ली है।

12 तरीके से फ्री मे पैसे कमाये

TOP 16 BUSINESS IDEA

ई – श्रम कार्ड कैसे बनाए

10 लाख रु या उससे कुछ अधिक तक सालाना इनकम पर भी भरे जीरो टैक्स?????

आंवला एक गुणकारी औषधि

COVID 19 VACCINATION FOR AGE GROUP 15 TO 18 YEARS

ओमिक्रोन वारियंट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here