ACCIDENTAL DELETE FEATURE IN WHATSAPP: व्हाट्सएप ने लांच किया एक्सीडेंटल डिलीट फीचर, अब आसानी से रिकवर कर पाएंगे गलती से डिलीट हुआ मैसेज

0
27
ACCIDENTAL DELETE FEATURE

ACCIDENTAL DELETE FEATURE IN WHATSAPP: व्हाट्सएप ने लांच किया एक्सीडेंटल डिलीट फीचर, अब आसानी से रिकवर कर पाएंगे गलती से डिलीट हुआ मैसेज

ACCIDENTAL DELETE FEATURE

आज हर एक व्यक्ति के पास मोबाइल हो गया है। यदि व्यक्ति के पास मोबाइल है तो निश्चित ही उसके मोबाइल में व्हाट्सएप नामक एप्लीकेशन भी होगा । वैसे तो व्हाट्सएप अपने फीचर्स में नए नए अपडेट लाता ही रहता है। परंतु व्हाट्सएप ने हाल ही में एक नए फीचर्स को लॉन्च किया है जिसका नाम है एक्सीडेंटल डिलीट फीचर (Accidetal Delete Feature)|इस फीचर की खास विशेषता है की डिलीट हुए मैसेज को वापस रिकवर करना । इस फीचर  की खास विशेषता यह है कि डिलीट फॉर एवरीवन(Delete For Everyone) की जगह डिलीट फॉर मी(Delete For Me) के तहत जो भी मैसेज डिलीट होते हैं उनको रिकवर करने में मदद करता है|

ACCIDENTAL DELETE FEATURE कैसे काम करता हैं।

जब हम कभी पर्सनल चैट या ग्रुप चैट करते रहते हैं तो कभी- कभी ऐसा हो जाता है कि हम कुछ ऐसे मैसेज सेंड कर देते हैं जो मैसेज उस ग्रुप में भेजने लायक नहीं होते हैं। ऐसे ही स्थिति में यदि हम उस मैसेज को डिलीट करना चाहे तो व्हाट्सएप हमें दो ऑप्शंस प्रोवाइड करता है ,जिसमें पहला ऑप्शन होता है डिलीट फॉर मी (Delete For Me)और दूसरा होता है डिलीट फॉर एवरीवन(Delete For Everyone)|इसमें से यदि हम डिलीट फॉर एवरीवन पर क्लिक करते हैं तो वह मैसेज उस ग्रुप में सभी के लिए डिलीट हो जाता है। परंतु यदि गलती या हड़बड़ी में हम डिलीट फॉर मी पर क्लिक कर देते हैं तो वह मैसेज सिर्फ हमारे लिए डिलीट होता है परंतु ग्रुप में वह मैसेज पड़ा ही रहता है। इस मुसीबत से छुटकारा पाने के लिए ही व्हाट्सएप ने एक नए फीचर एक्सीडेंटल डिलीट को लॉन्च किया है। 

इस फीचर के माध्यम से जो मैसेज हमसे गलती से डिलीट हो गया है उसे हम रिकवर करके वापस डिलीट फॉर एवरीवन कर सकते हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सीडेंटल डिलीट फीचर सिर्फ 5 सेकेंड के अंदर गलती से डिलीट हुए मैसेज को रिवर करने में ही मदद कर सकेगा मैसेज डिलीट करने के लिए UNDO नामक बटन दिखाई देगा | उस बटन पर क्लिक करने पर मैसेज वापस रिकवर हो जाएगा।

व्हाट्सएप करने वाला है इन नए फीचर्स को लॉन्च

आपको बता दें कि व्हाट्सएप पर एडिट (Edit) नामक फीचर भी आने वाला है जिससे आप कोई भी चीज को एडिट कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स को बड़े हार्ट इमोजी भी मिलेंगे। यह इमोजी तीन कलर में दस्तक देंगे।

ACCIDENTAL DELETE FEATURE IN WHATSAPP

इसे भी पढ़े :

👉 MOMOS SIDE EFFECTS

👉 क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कहां कहां करने पर चुकाने पड़ते है ज्यादा सर्विस चार्ज और इंटेरेस्ट

👉 10वीं 12वीं बोर्ड परीक्षा समय सारणी 2023

👉 शिक्षक दिवस पर हिंदी में भाषण

👉 हरतालिका तीज

👉 टोमेटो फ्लू किसे कहते है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here