आज हम 11वीं एडमिशन के लिए लगने वाली महत्वपूर्ण जानकारी के बारे समझेंगे।
11वीं एडमिशन की संपूर्ण जानकारी
👉11वीं का एडमिशन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रोसेस से किया जाएगा।
👉एडमिशन दसवीं में प्राप्त किए गए मार्क्स(%) के आधार पर लिया जाएगा|
👉MUMBAI,PUNE,NAGPUR,NASHIK और AMRAVATI जिलों मैं ऑनलाइन पद्धति से एडमिशन मिलेगा।
👉उपयुक्त सभी जिलों को छोड़कर बाकी सभी जिलों में ऑफलाइन पद्धति से प्रवेश मिलेगा।
….. ऑफलाइन एडमिशन की प्रक्रिया….
👉जिस कॉलेज में एडमिशन लेना है उस कॉलेज का ऑफलाइन फॉर्म लेना है और फॉर्म भर कर जमा करना है।
इसके बाद जब कट ऑफ लिस्ट लगेगी तब आपको कॉलेज में जाकर अपना नाम चेक करना है।
👉नाम आने पर आपको एडमिशन पक्का कर लेना है।
…ऑनलाइन पद्धति से एडमिशन प्रक्रिया..
ऑनलाइन पद्धति में पार्ट -1तथा पार्ट- 2 फॉर्म भरने होगा।
…… पार्ट-1 की प्रक्रिया……
👉Login id और password बनाना,
बेसिक डिटेल जैसे आधार कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर और एड्रेस लिखना।
👉स्टेट बोर्ड के बच्चों का पार्ट -1का फॉर्म ऑटो फील होगा तथा ऑटो वेरीफाइड हो जाएगा।
👉अन्य बोर्ड जैसे CBSE ,ICSE और रिजर्वेशन कैटेगरी के बच्चों को पार्ट -1 का फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंट लेकर GUIDANCE CENTRE में जाकर वेरीफाई कराना होगा।
…..पार्ट -2की प्रक्रिया…..
👉 11th के एडमिशन के लिए स्ट्रीम जैसे कि साइंस कॉमर्स आर्ट्स या बाय फोकल का चुनाव करना पड़ेगा।
👉पार्ट -2में आपको कम से कम 10 कॉलेज के नाम का चुनाव करना होगा और फॉर्म भरकर सबमिट करना होगा ।
👉इसके बाद एक जनरल मेरिट लिस्ट निकलेगी जिसमें आपको पता चलेगा कि आपका फॉर्म अपलोड हो गया है ।
….merit list(first ,second &third)
👉अगर फर्स्ट लिस्ट में आपके मनपसंद कॉलेज का नाम आ जाता है तो आप एडमिशन ले सकते हो वरना दूसरी लिस्ट का इंतजार कर सकते हैं जिसमें आपका नाम आ सकता है।
👉ध्यान रहे एक बार यदि आपने फर्स्ट लिस्ट में एडमिशन करा लिया तो आप दूसरे या तीसरे लिस्ट के लिए ट्राई नहीं कर सकते है ।
👉यदि आपका नाम फर्स्ट मेरिट लिस्ट और सेकंड मेरिट लिस्ट में नहीं आया हो तो आप तीसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार कर सकते हैं।
👉यदि आपका नाम पहली मेरिट लिस्ट या दूसरी मेरिट लिस्ट या तीसरी मेरिट लिस्ट में से किसी में भी नहीं आया हो तो आप स्पेशल राउंड -1और स्पेशल राउंड -2 के लिए जा सकते है ।
FCFS (first cum first serve )राउंड:
इस राउंड के अंतर्गत किसी एक दिन विद्याथियों को बुलाकर उन्हें उपलब्ध कॉलेज की लिस्ट दिखाई जाएगी ।और % के आधार पर उन्हें एडमिशन मिलेगा। ध्यान रहे इस राउंड के अंतर्गत जो विद्यार्थी सबसे पहले आएगा उसे सबसे पहले सीट अलॉट की जाएगी।
Thanks sir