Table of Contents
महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं रिजल्ट 2022 -23 तारीख(10th AND 12th RESULT DATE 2022 MAHARARSHTRA BOARD)
कक्षा दसवीं तथा कक्षा 12वीं की परीक्षाएं महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा संचालित की जाती है। पिछले वर्ष इन दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं कोविड-19 के अति प्रसार के कारण नहीं ली गईं थीं। अतः कक्षा 10वीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों को उनके पिछली कक्षाओं के Performance के आधार पर पास कर दिया गया था। इस वर्ष यह आशंका जताई जा रही थी कि शायद परीक्षाएं ऑनलाइन तरीके से हों या पिछली वर्ष की तरह विद्यार्थियों को पास कर दिया जाए। परंतु इस वर्ष 1 मार्च से 4 अप्रैल के बीच में कक्षा 10वीं तथा 12वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन तरीके से आयोजित की गई।
परीक्षाएं तो संपन्न हो गई परंतु सभी छात्रों और पालकों मैं यह उत्सुकता बनी है कि छात्रों को इस वर्ष कितने अंक या परसेंटेज मिलेंगे। दिन पर दिन परीक्षा परिणाम को लेकर कुछ न कुछ खबरें आती जाती ही रहती है।
महाराष्ट्र बोर्ड कक्षा 10वीं 2022 का रिजल्ट कब लगेगा (10th RESULT DATE 2022 MAHARARSHTRA BOARD)
Maharashtra State board of secondary and higher Secondary ने हर साल की तरह इस साल भी दसवीं के नतीजे समय पर जारी करने का फैसला किया है। इस वर्ष 10th का रिजल्ट 17 जून 2022 को 1 बजे घोषित किया जाएगा |
कक्षा 10वीं 2022 का रिजल्ट चेक करने की वेबसाईट
कक्षा 10वीं 2022 का रिजल्ट चेक करने का तरीका
👉GOOGLE पर टाइप करे mahresult.nic.in और क्लिक करे |
👉इसके बाद आप RESULT वाले वेबसाईट के HOMEPAGE पर पहुच जायेगे |

HOW TO CHECK THE RESULT OF 10TH STD MAHARASHTRA BOARD 2022
👉पहले खाली बॉक्स मे(ऊपर वाले PICTURE को देखे )मे अपना पूरा SEAT NO लिखे |
👉दूसरे खाली बॉक्स मे अपने माँ का पूरा नाम लिखे |
👉इसके बाद VIEW RESULT पर क्लिक करे |
इसे भी पढे : 10वीं कक्षा के बाद क्या करे,11th 12th Study
👉 प्रधानमंत्री फ्री सिलाई योजना
कक्षा 10वीं महाराष्ट्र बोर्ड 2022 का रिजल्ट कब लगेगा ?
संभावित तारीख 17 जून को
कक्षा 12 वीं महाराष्ट्र बोर्ड 2022 का रिजल्ट कब लगेगा ?
संभावित तारीख 8 जून को