सितंबर महीने की वर्कशीट
कक्षा–दसवीं
विषय– विज्ञान (1) पाठ क्रमांक– —4( विद्युत धारा के प्रभाव) ….5 (ऊष्मा )
प्रश्न -अ) सही विकल्पों का चुनाव कीजिए।
1) लघु परिपथन में, परिपथ में विद्युत धारा का परिमाण…….. है।
A) बढ़ जाता
B)कम होता
C) स्थिर बना रहता
D)क्रमशः बढ़ता
2) चुंबकीय क्षेत्र के किसी बिंदु तथा चालक की बीच की दूरी बढ़ने पर….
A)वृद्धि होती है l
B) कमी होती है l
C)पहले कम होता है l
D) इसमें से कोई नहीं l
3)….. ..तापमान पर पानी का घनत्व महत्तम होता है|
A) 0 डिग्री सेल्सियस
B) – 4 डिग्री सेल्सियस
C) 100 डिग्री सेल्सियस
D) 4 डिग्री सेल्सियस
4) पानी का तापमान 4 डिग्री सेल्सियस से 0 डिग्री सेल्सियस तक करने पर उसका….
A) आयतन कम होता है और घनत्व बढ़ जाता है ।
B) आयतन बढ़ जाता है और घनत्व कम हो जाता है ।
C) आयतन और घनत्व दोनों कम हो जाते हैं |
D) आयतन और घनत्व दोनों बढ़ जाते है ।
5) विद्युत धारा का वहन करने वाले किसी सरल चालक द्वारा निर्मित होने वाले चुंबकीय क्षेत्र की दिशा के निर्धारण में …… का उपयोग करते हैं ।
A)लघुपरिपथन
B) फ्लेमिंग के दाएं हाथ का नियम
c)दाहिने हाथ के अंगूठे का नियम
D) इनमें से कोई नहीं
6) जब पानी उबालकर भाप में रूपांतरित होता है तब……..
A) ऊष्मा अवशोषित होती है परंतु तापमान स्थिर बना रहता है|
B) ऊष्मा अवशोषित होती है तथा तापमान बढ़ता है|
C) ऊष्मा उन्मोचित होती है तथा तापमान कम हो जाता है|
D) ऊष्मा उन्मोचित होती है परंतु तापमान स्थिर बना रहता है ।
प्रश्न-आ) कथन सत्य है या असत्य |
A)चुंबक के ध्रुव हमेशा जोड़ी में रहते हैं|
B)सापेक्ष आर्द्रता की कोई इकाई नहीं होती है।
C)विद्युत धारा के निर्माण के लिए विद्युत जनित्र का उपयोग करते हैं |
D)विद्युत धारा की कई एंपियर होती है|
E) 1 किलो कैलोरी =4.18 जूल
प्रश्न-इ ) समूह में असंगत घटक को पहचानो ।
A)तापमान, संवहन ,संचलन ,विकिरण
B) जूल, अर्ग , कैलरी ,न्यूटन
C) वोल्ट मीटर ,अमीटर, गैल्वेनोमीटर ,थर्मामीटर
प्रश्न -ई ) एक वाक्य में उत्तर लिखिए।
A)तापमान की इकाई लिखो
B) जूल और कैलरी में संबंध लिखिए ।
C)प्रतिरोध की इकाई क्या होती है|
D) किस धातु से बिजली के बल्ब की कुंडली बनाई जाती है|
प्रश्न -उ ) प्रश्नों के उत्तर लिखिए
A) फ्लेमिंग के दाहिने हाथ का नियम लिखिए ।
B) लघु परिपथन का क्या अर्थ है ।
C) पुनर हिमायन किसे कहते है।
D) हवा संतृप्त है या असंतृप्त यह किस आधार पर स्पष्ट करोगे।
…………………………………………………………………………………………………………………………………….
………………………………………………………………………………………………………………………………….
सितंबर महीने की वर्कशीट
कक्षा–दसवीं
विषय– विज्ञान (2) पाठ क्रमांक– 4(पर्यावरणीय व्यवस्थापन) .. 5(हरित ऊर्जा की दिशा में )
प्रश्न -अ) उचित विकल्प का चुनाव कीजिए।
1)जनित्र के चुंबक को घुमाने के लिए……. का उपयोग करते हैं
A)पंखा
B)जनित्र
C) टरबाइन
D) पैनल
2) निम्नलिखित में से …..पर्यावरण स्नेही ऊर्जा स्रोत है ।
A)कोयला
B)जल विद्युत
C)खनिज तेल
D)परमाणु ईंधन
3) स्वयंपोषी वनस्पतियां भोजन श्रृंखला की…. स्तर के घटक हैं।
A) तृतीय घटक
B) द्वितीय घटक
C) उत्पादक
D) सर्वोच्च
4)परिसंस्था यह ……..घटक से बनता है।
A)अजैविक पर्यावरण
B)केवल जैविक
C) प्राणियों के प्राकृतिक आवास के अनुसार
D)एक ही परिसर में रहने वाले जैविक और अजैविक घटक
प्रश्न-आ ) असंगत शब्द पहचानो।
A) मीठा तेल ,LPG, CNG, कच्चा तेल
B)संवर्धन, नियंत्रण ,प्रदूषण ,प्रतिबंध
प्रश्न-इ) सत्य अथवा असत्य।
A)केवल भारत के पश्चिम घाटों में ही घने जंगलों का समूह दिखाई देता है ।
B) पोषक तत्वों का प्रवाह एक दिशा में होता है।
C) प्राकृतिक गैस पर चलने वाले विद्युत निर्मिती केंद्र की अपेक्षा कोयले पर चलने वाले विद्युत निर्मिती केंद्र की कार्य क्षमता अधिक होती है।
D)धान की फसल में भोजन के लिए अत्यधिक संख्या में मेंढक आते हैं।
प्रश्न-ई ) एक या दो वाक्यों में उत्तर लिखो।
A)अम्लीय वर्षा क्या होती है।
B) फोटो वोल्टायिक प्रभाव से क्या समझते हो।
C)पर्यावरण में होने वाले प्रदूषण के कौन कौन से कारण हैं।
4) अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक संवर्धन संगठन क्या प्रकाशित करती है।
प्रश्न-उ ) प्रश्नों के उत्तर लिखिए।
A)जादव मोलाई पयांग की कहानी से हमें क्या सीख मिलती है।
B) जैव विविधता किसे कहते हैं।
C)जल विद्युत ऊर्जा, सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा को नूतनीकरण क्षम ऊर्जा कह सकते हैं।
D) ऊर्जा बचत समय की आवश्यकता है|