कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों की परीक्षा शुल्क की वापसी

0
184

 परीक्षा शुल्क वापसी हेतू स्कूल द्वारा किये जाने वाला महत्त्वपूर्ण पायदान(steps):

 

सन 2021 मैं बैठे कक्षा दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों की परीक्षा  सरकार के निर्णय (करोना की बीमारी के के कारण) के आधार पर रद्द कर दी गई थी। महाराष्ट्र बोर्ड आज यानी 12  नवंबर से Exam फीस वापसी की प्रक्रिया शुरू कर रहा है। राज्य में कक्षा दसवीं में 17 लाख विद्यार्थियों ने , साथ ही साथ कक्षा 12वीं में 15 लाख विद्यार्थियों ने  परीक्षा फीस का भुगतान किया। बोर्ड ने बताया है कि छात्रों द्वारा वसूली गई फीस का आंशिक भाग विद्यार्थीयों को वापस लौटाया जायेगा।

 

1) फीस वापस मिलने के लिए सरकारी परिपत्रक(GR)-

DOWNLOAD(download)

 
 
2) 10th और 12th की Exam  फीस प्राप्त करने हेतू-
 
click here(download)
 
 
3) 10th के लिए परीक्षा शुल्क वापसी हेतू-
 
click here(download)
 
 
4) 12th के लिए परीक्षा शुल्क वापसी हेतू-
 
click here(download)
 
 
परीक्षा शुल्क वापसी हेतू स्कूल द्वारा किये जाने वाला महत्त्वपूर्ण पायदान(steps):-
 
 

i) सबसे पहले आपको 10वीं या 12वीं के ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करके लॉग इन करना होगा।  लॉगिन के लिए आपको उसी लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा जो परीक्षा फॉर्म भरते समय दिया गया था।

 

ii) प्रधानाध्यापक का नाम, मोबाइल नंबर और ई-मेल पता के साथ-साथ स्कूल खाता संख्या और अन्य जानकारी भरना होगा और प्रधानाध्यापक द्वारा हस्ताक्षरित एक फोटो अपलोड करना होगा।

 

 iii) फिर आपको 10 वीं या 12 वीं कक्षा के सभी छात्रों की एक सूची दिखाई देगी, उन छात्रों पर क्लिक करें जो अपनी परीक्षा शुल्क वापस लेना चाहते हैं।

 

 iv) फिर सबमिट(submit) बटन पर क्लिक करें|

 

 v)उसके बाद सभी छात्रों की सूची और प्रधानाध्यापक का शपथ पत्र तैयार किया जाता है और एक पीडीएफ डाउनलोड करना होगा|

 

 इस तरह आप इस पीडीएफ को सेव कर भविष्य में 10वीं या 12वीं बोर्ड में जमा कर सकते है |

 

अधिक जानकारी के लिए नीचे दिये गए you tube video link क्लिक करे|

 

Click here(download)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here