एक देश एक राशन कार्ड योजना 2022,लाभ,आवेदन ,पात्रता |ONE NATION ONE RATION CARD 2022

0
121
एक देश एक राशन कार्ड योजना 2022

यह योजना डिजिटल राशन कार्ड(एक देश एक राशन कार्ड योजना) नाम से भी जानी जाती है। यह योजना केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही है।इस योजना की शुरुवात उत्तर प्रदेश,मध्य प्रदेश, राजस्थान, कर्नाटक,बिहार झारखंड आदि राज्यों में लागू कर दी गई है।धीरे धीरे यह योजना एक देश एक राशन कार्ड योजना के नाम से प्रख्यात होती जा रहीं है।

एक देश एक राशन कार्ड योजना(ONE NATION ONE RATION CARD 2022)

इस योजना के नाम से ही पता चलता है कि एक देश में एक राशन कार्ड के माध्यम से लाभार्थी को फायदा मिलेगा। इस कार्ड के माध्यम से देश के किसी भी राज्य में राशन दुकान से सब्सिडी से मिलने वाले खाद्य को प्राप्त किया जा सकता है। कहने का तात्पर्य है कि इस योजना के अंतर्गत जो राशन कार्ड बनाया जाएगा वह राशन कार्ड देश के किसी भी प्रांत में मान्य रहेगा। अर्थात यह कार्ड ,आधार कार्ड तथा पैन कार्ड की तरह ही होगा जो देश के किसी भी कोने में मान्य होता है। सीधे शब्दों में कहा जाए तो हर प्रांत में आपको अलग-अलग राशन कार्ड बनाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। आप किसी भी राज्य से  one nation one card के माध्यम से सब्सिडी वाले खाद्यान्न आसानी से प्राप्त कर सकेंगे|

एक देश एक राशन कार्ड योजना (ONE NATION ONE RATION CARD 2022) के लिए आवेदन कैसे करें

एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना के अंतर्गत देश के किसी भी राशन कार्ड धारकों को ऑनलाइन या ऑफलाइन Registrtion करने की आवश्यकता नहीं है। सभी राज्य सरकार और केंद्र सरकार उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार राशन कार्ड को फोन के माध्यम से आधार कार्ड के साथ सत्यापित करके लिंक करेंगे। इसके बाद देश का कोई भी पात्र लाभार्थी देश के किसी भी कोने से अपने हिस्से का राशन प्राप्त कर सकेगा। 

एक देश एक राशन(ONE NATION ONE RATION CARD 2022) कार्ड के लाभ

👉 एक देश एक राशन कार्ड का फायदा सबसे अधिक गरीबों को होगा।

👉 देश का कोई भी व्यक्ति एक राशन कार्ड के माध्यम से देश के किसी भी कोने में अपनी हिस्सेदारी का राशन प्राप्त कर सकेगा।

👉 अलग-अलग राशन कार्ड बनाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

👉 इस योजना के माध्यम से फर्जी राशन कार्ड पर प्रतिबंध लगाने में मदद मिलेगी।

👉 वन नेशन वन राशन कार्ड को प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

👉 राशन कार्ड पर होने वाली धांधली को आसानी से रोका जा सकेगा

एक देश एक राशन कार्ड योजना (ONE NATION ONE RATION CARD 2022)का उद्देश्य

👉 इस योजना का फायदा प्रवासी मजदूरों को अधिक होगा। अर्थात जो मजदूर एक प्रांत से दूसरे प्रांत पर जाते हैं उनके लिए यह योजना उपयोगी है।

👉 यह योजना धीरे-धीरे देश के पूर्वी प्रांत में लागू कर दी जाएगी जिससे काफी गरीब लोगों को फायदा मिल सके।

👉 फर्जी राशन कार्ड तथा भ्रष्टाचार को रोकने में मदद प्राप्त होगी

एक देश एक राशन कार्ड(ONE NATION ONE RATION CARD 2022) की विशेषताएं

👉 प्रवासी नागरिकों को ध्यान में रखकर इस योजना का शुभारंभ किया गया है।

👉 सभी राशन कार्ड धारकों को इस योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा।

👉 इस योजना के माध्यम से बायोमेट्रिक सिस्टम से लोगों को राशन की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।

👉 इस योजना के अंतर्गत गेहूं और चावल जैसे खाद्य पदार्थ कम कीमत मुहैया कराए जाएंगे।

👉 इस योजना को अंदर से संचालित करने के लिए सरकार ने मेरा राशन ऐप लॉन्च कर दिया है। आप किसी भी मोबाइल में प्ले स्टोर से डाउनलोड करके इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

👉 इस ऐप के माध्यम से आप चेक कर सकेंगे कि आपने कितना  कितना राशन प्राप्त किया

👉 इस योजना के अंतर्गत दिव्यांगों तथा 65 साल से अधिक नागरिकों को राशन की सुविधा होम डिलीवरी के माध्यम से कराई जाएगी।

एक देश एक राशन कार्ड (ONE NATION ONE RATION CARD 2022)मोबाइल एप की कुछ विशेषताएं

👉 इस ऐप के माध्यम से खाद्यान्न पदार्थों की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी।

👉 इसके एप के माध्यम से आप नजदीक मे जो भी राशन की दुकान होगी उसका पता लगाया जा सकेगा।

👉 इस ऐप के माध्यम से पूरे साल भर का लेनदेन  का विवरण होगा।

👉 इस ऐप के माध्यम से सुझाव प्रक्रिया भी दे सकेंगे।

वन नेशन वन राशन (ONE NATION ONE RATION CARD 2022)कार्ड टोल फ्री नंबर

यदि देश के किसी भी लाभार्थी को वन नेशन वन राशन कार्ड के प्रति कोई शिकायत या परेशानी है तो वह संबंधित नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके लिए 14445 टोल फ्री नंबर जारी कर दिया गया है। इस नंबर का इस्तेमाल करके लाभार्थी अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 81 करोड लाभार्थियों ने इसका लाभ प्राप्त कर लिया।

👉 ई – श्रम कार्ड कैसे बनाए

👉 जननी सुरक्षा योजना

👉 प्रधानमंत्री फ्री सिलाई योजना

👉 टॉप 9 सरकारी योजना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here